A
Hindi News पैसा बाजार कीमती धातुओं में दूसरे दिन भी तेजी, सोना 340 रुपए बढ़कर हुआ 29,890 रुपए प्रति 10 ग्राम

कीमती धातुओं में दूसरे दिन भी तेजी, सोना 340 रुपए बढ़कर हुआ 29,890 रुपए प्रति 10 ग्राम

वैश्विक रुझान और स्‍थानीय खरीद में भारी वृद्धि के चलते सर्राफा बाजार में आज सोना 340 रुपए बढ़कर 29,890 रुपए प्रति दस ग्राम हो गया।

कीमती धातुओं में दूसरे दिन भी तेजी, सोना 340 रुपए बढ़कर हुआ 29,890 रुपए प्रति 10 ग्राम- India TV Paisa कीमती धातुओं में दूसरे दिन भी तेजी, सोना 340 रुपए बढ़कर हुआ 29,890 रुपए प्रति 10 ग्राम

नई दिल्‍ली। वैश्विक चिंताओं के बीच सोने की कीमत आज दो माह के उच्चतम स्‍तर पर पहुंच गई। वैश्विक रुझान और स्‍थानीय खरीद में भारी वृद्धि के चलते सर्राफा बाजार में आज सोना 340 रुपए बढ़कर 29,890 रुपए प्रति दस ग्राम हो गया। चांदी ने भी आज 40,000 का स्‍तर पार किया। चांदी की कीमत 570 रुपए बढ़ने के साथ 40,070 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई। इंडस्ट्रियल यूनिट और सिक्‍का निर्माताओं की मांग बढ़ने की चांदी में यह तेजी आई है।

अमेरिका और उत्‍तर कोरिया के बीच तनाव के चलते निवेशकों की चिंता बढ़ गई है, जिसकी वजह से सोने की मांग बहुत अधिक बढ़ी है। स्‍थानीय ज्‍वैलर्स की मांग बढ़ने से घरेलू हाजिर बाजार में इसकी कीमतों को बल मिला है। अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर पर सिंगापुर में सोना 0.09 प्रतिशत बढ़कर 1278 डॉलर प्रति औंस हो गया जबकि चांदी 0.44 प्रतिशत उछलकर 16.99 डॉलर प्रति औंस हो गई।

राष्‍ट्रीय राजधानी में 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत 340 रुपए प्रत्‍येक उछलकर क्रमश: 29,890 रुपए और 29,740 रुपए प्रति दस ग्राम हो गई। सोने की यह कीमत इससे पहले 7 जून को रिकॉर्ड की गई थी। बुधवार को सोने में 200 रुपए की तेजी आई थी। हालांकि गिन्‍नी का भाव 24,500 रुपए प्रति आठ ग्राम ही बनी रही।

सोने की तरह ही चांदी तैयार का भाव आज 570 रुपए बढ़कर 40,070 रुपए प्रति किलोग्राम हो गया, जबकि साप्‍ताहिक आधार पर डिलीवरी का भाव 1195 रुपए बढ़कर 38,990 रुपए प्रति किग्रा रहा। हालांकि, चांदी सिक्‍कों का भाव 72,000 रुपए खरीद और 73,000 रुपए बिकवाल रहा।

Latest Business News