A
Hindi News पैसा बाजार एग्जिट पोल में भाजपा की जीत के चलते ज्‍वेलर्स ने की जमकर खरीदारी, सोना आज 230 रुपए बढ़कर हुआ 29,665 रुपए

एग्जिट पोल में भाजपा की जीत के चलते ज्‍वेलर्स ने की जमकर खरीदारी, सोना आज 230 रुपए बढ़कर हुआ 29,665 रुपए

विदेशों में सकारात्‍मक रुख और स्‍थानीय ज्‍वेलर्स की खरीद बढ़ने से आज सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 230 रुपए बढ़कर 29,665 रुपए प्रति दस ग्राम हो गई।

gold- India TV Paisa gold

नई दिल्‍ली। गुजरात विधान सभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान खत्‍म होने से पहले और शाम को आने वाले एग्जिट पोल के नतीजों से पहले ही ज्‍वेलर्स ने सोने की आज जमकर खरीदी की। विदेशों में सकारात्‍मक रुख और स्‍थानीय ज्‍वेलर्स की खरीद बढ़ने से आज सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 230 रुपए बढ़कर 29,665 रुपए प्रति दस ग्राम हो गई। चांदी ने भी आज दोबारा 38,000 का स्‍तर पार किया और औद्योगिक इकाईयों और सिक्‍‍का निर्माताओं के उठान बढ़ने से उसका भाव आज 680 रुपए की तेजी के साथ 38,280 रुपए प्रति किलोग्राम बोला गया।  

कारोबारियों का कहना है कि उम्‍मीद के मुताबिक अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्‍याज दरों में वृद्धि करने के बाद डॉलर के भाव में कोई बदलाव न आने से अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने में तेजी का रुख रहा। सिंगापुर में सोना 0.17 प्रतिशत की तेजी के साथ 1257.50 डॉलर प्रति औंस बोला गया। कारोबारियों ने आगे कहा कि विवाह सीजन की मांग को पूरा करने के लिए घरेलू हाजिर बाजार में स्‍थानीय ज्‍वेलर्स की खरीदारी बढ़ने से भी सोने की कीमतों को सहारा मिला है।

राष्‍ट्रीय राजधानी में 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव 230-230 रुपए बढ़ने के बाद क्रमश: 29,665 रुपए और 29,515 रुपए प्रति दस ग्राम हो गया। कल के कारोबार में सोने में 35 रुपए की तेजी आई थी। गिन्‍नी का भाव भी 100 रुपए बढ़कर 24,500 रुपए प्रति आठ ग्राम हो गया।

सोने की तरह ही आज चांदी तैयार भी 680 रुपए की तेजी के साथ 38,280 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई। वहीं साप्‍ताहिक आधार पर डिलीवरी का भाव भी 680 रुपए की तेजी के साथ 37,460 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया। हालांकि चांदी सिक्‍का का भाव 70,000 रुपए खरीद और 71,000 रुपए बिक्री प्रति सैकड़ा रहा।  

Latest Business News