A
Hindi News पैसा बाजार Gold Rate Today: ज्‍वैलर्स की खरीदारी से सोना उछला, 180 रुपए बढ़कर भाव हुआ 34,350 रुपए/10 ग्राम

Gold Rate Today: ज्‍वैलर्स की खरीदारी से सोना उछला, 180 रुपए बढ़कर भाव हुआ 34,350 रुपए/10 ग्राम

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के कमोडिटी रिसर्च के प्रमुख हरीश वी ने कहा कि उच्च स्तर पर मुनाफावसूली और डॉलर में स्थिर रुख से वैश्विक स्तर पर सोने में नरमी रही।

Gold climbs Rs 180 on buying by jewellers despite weak global trend- India TV Paisa Image Source : GOLD CLIMBS RS 180 ON BUY Gold climbs Rs 180 on buying by jewellers despite weak global trend

नई दिल्‍ली। कमजोर वैश्विक रुख के बावजूद स्थानीय आभूषण कारोबारियों की लिवाली से गुरुवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने का भाव 180 रुपए बढ़कर 34,350 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। 
अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार औद्योगिक इकाइयों का उठाव बढ़ने से चांदी 50 रुपए मजबूत होकर 38,750 रुपए प्रति किलोग्राम पर रही। 

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के कमोडिटी रिसर्च के प्रमुख हरीश वी ने कहा कि उच्च स्तर पर मुनाफावसूली और डॉलर में स्थिर रुख से वैश्विक स्तर पर सोने में नरमी रही। इसके अलावा, निवेशक इस सप्ताह जी-20 शिखर बैठक में अमेरिका और चीन के बीच व्यापार मोर्चे पर होने वाली बातचीत को लेकर भी सतर्क रुख अपना रहे हैं। वैश्विक स्तर पर, न्यूयॉर्क में सोना गिरकर 1,403.72 डॉलर प्रति औंस पर रहा,  जबकि चांदी गिरकर 15.20 डॉलर प्रति औंस पर रही। 

दिल्ली सर्राफा बाजार में 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना क्रमश: 180-180 रुपए उछलकर 34,350 रुपए और 34,180 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। आठ ग्राम वाली गिन्नी 26,800 रुपए प्रति इकाई पर स्थिर रही। इससे पहले, बुधवार को सोना 300 रुपए गिरा था। 

वहीं दूसरी ओर चांदी हाजिर 50 रुपए बढ़कर 38,750 रुपए प्रति किलोग्राम पर, जबकि साप्ताहिक डिलिवरी वाली चांदी 130 रुपए गिरकर 37,604 रुपए प्रति किलोग्राम पर रही। चांदी सिक्का लिवाल और बिकवाल क्रमश: 1,000 रुपए गिरकर 80,000 और 81,000 रुपए प्रति सैकड़ा रहा।

Latest Business News