सर्राफा कारोबारियों ने कहा कि घरेलू स्तर पर ज्वैलर्स की खरीदारी बढ़ने के कारण सोने की कीमतों में तेजी देखने को मिली है। सिंगापुर में सोना 0.32 फीसदी की उछाल के साथ 1231.60 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया है।
दिल्ली में 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमतों 55 रुपए की तेजी दर्ज की गई है। गिरावट के बाद भाव क्रमश: 28,630 रुपए और 28,480 रुपए प्रति दस ग्राम पर बंद हुए। दिछले दो दिन में सोने में 175 रुपए की तेजी आई थी। वहीं गिन्नी के भाव 100 रुपए चढ़कर 24,400 रुपए प्रति आठ ग्राम पर बंद हुए।
Latest Business News