A
Hindi News पैसा बाजार ग्लोबल संकेतों और शादी ब्याह की मांग से सर्राफा बाजार में तेजी, बीते हफ्ते सोना 175 रुपए और चांदी 850 रुपए हुई महंगी

ग्लोबल संकेतों और शादी ब्याह की मांग से सर्राफा बाजार में तेजी, बीते हफ्ते सोना 175 रुपए और चांदी 850 रुपए हुई महंगी

सोने-चांदी की कीमतों में लगातार दूसरे हफ्ते तेजी दर्ज की गई। शादी ब्याह की मांग को पूरा करने के लिए घरेलू ज्वैलर्स और रिटेलर्स सोने में खरीदारी कर रहे हैं।

Weekly Review: ग्लोबल संकेतों और शादी की मांग से सर्राफा बाजार में तेजी, सोना 175 और चांदी 850 रुपए हुई महंगी- India TV Paisa Weekly Review: ग्लोबल संकेतों और शादी की मांग से सर्राफा बाजार में तेजी, सोना 175 और चांदी 850 रुपए हुई महंगी

नई दिल्ली। सोने-चांदी की कीमतों में लगातार दूसरे हफ्ते भी तेजी दर्ज की गई। शादी ब्याह की मांग को पूरा करने के लिए घरेलू ज्वैलर्स और रिटेलर्स सोने में खरीदारी कर रहे हैं। वहीं ग्लोबल मार्केट में तेजी का रूख है। इसके कारण कीमतों में तेजी का सिलसिला जारी है। बीते हफ्ते दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 175 रुपए और चांदी 850 रुपए महंगी हुई। इसी के साथ सोने की कीमत 30,000 रुपए प्रति 10 ग्राम के बेहद करीब पहुंच गई है। एक्सपर्ट्स के मुताबिक सोने की कीमतों में आगे भी तेजी जारी रहेगी। ऐसे में आप हर गिरावट पर सोना खरीद सकते हैं।

सर्राफा कारोबारियों ने कहा कि विदेशों में मजबूती के रूख के अलावा घरेलू हाजिर बाजार में चालू शादी विवाह के मौसम से घरेलू ज्वैलर्स और रिटेलर्स की खरीदारी सोना, चांदी में तेजी आई के मुख्य कारण हैं।

पूरे हफ्ते के कारोबार पर एक नजर

  • न्यूयॉर्क में सोना तेजी के साथ 1,232.90 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ
  • चांदी की कीमत तेजी दर्शाती 17.94 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई।
  • दिल्ली में सप्ताह के दौरान 99.9 और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोने में तेजी के साथ 29,900 रुपए और 29,750 रुपए प्रति 10 ग्राम पर मजबूत शुरुआत हुई।
  • शादी विवाह के मौसम की मांग बढ़ने के बीच विदेशों में मजबूती के रूख के अनुरूप सप्ताह के दौरान यह 29,900 रुपए और 29,750 रुपए प्रति 10 ग्राम को छू गई।
  • सप्ताह के दौरान क्रमश: 29,500 रुपए और 29,350 रुपए प्रति 10 ग्राम के तीन सप्ताह के निम्न स्तर को छूने के बाद सप्ताहांत 175 रुपए की तेजी के साथ बंद हुए।
  • तेजी के साथ भाव क्रमश: 29,725 रुपए और 29,575 रुपए प्रति 10 ग्राम रहे।
  • गिन्नी का भाव भी 100 रुपए की गिरावट के साथ 24,500 रुपए प्रति आठ ग्राम पर बंद हुए।

तस्‍वीरों में देखिए सोने से जुड़े कुछ रोचक तथ्‍य

Gold New

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

  • चांदी तैयार कीमत 850 रुपए की तेजी के साथ सप्ताहांत में 43,050 रुपए प्रति किग्रा पर बंद हुई।
  • जबकि चांदी साप्ताहिक डिलीवरी 920 रुपए बढ़कर 41,220 रुपए प्रति किग्रा पर बंद हुई।
  • चांदी सिक्का भी 1,000 रुपए की तेजी के साथ लिवाली 73,000 रुपए और बिकवाली 74,000 रुपए प्रति सैंकड़ा पर बंद हुए।

Latest Business News