नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेजी के साथ सोना शुक्रवार को राजधानी दिल्ली में 1,395 रुपये उछलकर 41,705 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। सोना गुरुवार को 40,310 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार चांदी की कीमत भी 2,889 रुपये बढ़कर 38,100 रुपये किलो पहुंच गयी।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर कमोडिटी एनालिस्ट तपन पटेल ने कहा कि दिल्ली में 24 कैरेट सोने का हाजिर भाव 1,395 रुपये मजबूत हुआ। इसका कारण अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने के मूल्य में तेजी रहना है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में दोनों मूल्यवान धातुओं में तेजी रही। सोने का भाव जहां 1,514 डॉलर प्रति औंस रहा वहीं चांदी की कीमत 12.96 डॉलर प्रति औंस दर्ज की गयी।
Latest Business News