सोना कीमत में 192 रुपये और चांदी में 1,832 रुपये की तेजी
चांदी की कीमत बढ़त के साथ 56000 रुपये प्रति किलो के ऊपर पहुंची
नई दिल्ली। बहुमूल्य धातुओं की अंतरराष्ट्रीय कीमतों में तेजी की वजह से मंगलवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 192 रुपये की तेजी के साथ 50,214 रूपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। इससे पूर्व के कारोबारी सत्र में सोना 50,022 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी भी 1,832 रुपये की तेजी के साथ 56,441 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ। सोमवार को इसका बंद भाव 54,609 रुपये रहा था। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना लाभ दर्शाता 1,822 डॉलर प्रति औंस पर बोला गया जबकि चांदी का भाव 20.36 डॉलर प्रति औंस रहा। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘‘अमेरिका और यूरोपीय संघ से और अधिक प्रोत्साहन पैकेज की उम्मीद में सोने की कीमतों में तेजी देखी गई।’’
वहीं हाजिर बाजार के मजबूत संकेतों से वायदा कीमतों में भी बढ़त का रुख रहा। सकारात्मक संकेतों के कारण सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे वायदा बाजार में मंगलवार को सोना 159 रुपये की तेजी के साथ 49,186 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अगस्त महीने में डिलीवरी सोना अनुबंध की कीमत 159 रुपये यानी 0.32 प्रतिशत की तेजी के साथ 49,186 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। इसमें 7,508 लॉट के लिये कारोबार हुआ।
सोने में ये तेजी निवेश मांग की वजह से देखने को मिल रही है। महामारी की वजह से निवेशक सुरक्षित समझे जाने वाले सोने में निवेश कर रहे हैं, जिससे कीमतों में बढ़त देखने को मिल रही है। हालांकि दूसरी तरफ ठोस सोने की मांग में गिरावट का रुख है। बीती तिमाही के दौरान सोने के आयात में रिकॉर्ड गिरावट देखने को मिली है। वहीं वायदा कारोबार में मंगलवार को चांदी की कीमत 1,295 रुपये की तेजी के साथ 55,300 रुपये प्रति किग्रा हो गयी। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी के सितंबर महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 1,295 रुपये अथवा 2.4 प्रतिशत की तेजी के साथ 55,300 रुपये प्रति किग्रा हो गयी जिसमें 18,458 लॉट के लिए कारोबार हुआ।