नई दिल्ली। सोने में आज लगातार तीसरे दिन तेजी रही। कमजोर वैश्विक रुख के बावजूद घरेलू आभूषण कारोबारियों की निरंतर लिवाली से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 50 रुपए बढ़कर 32,230 प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं के उठाव बढ़ाने से चांदी भी 50 रुपए की बढ़त के साथ 40,650 रुपए प्रति किलोग्राम हो गयी। कारोबारियों ने कहा कि शादी-ब्याह के मौसम के मांग को पूरा करने के लिए घरेलू आभूषण कारोबारियों की निरंतर लिवाली से सोने में तेजी रही। हालांकि, विदेशी बाजारों के कमजोर रुख ने तेजी को सीमित किया।
वैश्विक बाजारों में सिंगापुर में सोना 0.08 प्रतिशत गिरकर 1,312.60 डॉलर प्रति औंस पर रहा। राष्ट्रीय राजधानी में 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 50-50 रुपए बढ़कर क्रमश: 32,230 रुपए और 32,080 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। पिछले दो कारोबारी सत्र में सोना 200 रुपए बढ़ा। हालांकि, आठ ग्राम वाली गिन्नी 24,800 रुपए प्रति इकाई पर ही टिकी रही।
वहीं, चांदी हाजिर 50 रुपए बढ़कर 40,650 रुपए प्रति किलोग्राम हो गयी जबकि साप्ताहिक डिलीवरी 45 रुपए गिरकर 39,870 रुपए प्रति किलोग्राम रह गई। चांदी सिक्का लिवाल और बिकवाल क्रमश: 75,000 और 76,000 रुपए प्रति सैकड़ा पर स्थिर रहे।
Latest Business News