A
Hindi News पैसा बाजार सोना 185 रुपये और चांदी 1,672 रुपये बढ़ी, रुपये में कमजोरी का असर

सोना 185 रुपये और चांदी 1,672 रुपये बढ़ी, रुपये में कमजोरी का असर

चांदी 67 हजार रुपये प्रति किलो के स्तर के करीब पहुंची

<p>Gold and silver price</p>- India TV Paisa Image Source : FXEMPIRE Gold and silver price

नई दिल्ली। रुपये की विनिमय दर में गिरावट के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने की कीमत 185 रुपये की तेजी के साथ 54,678 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। शुक्रवार को बंद भाव 54,493 रुपये प्रति 10 ग्राम था। चांदी भी 1,672 रुपये उछाल के साथ 66,742 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई। शुक्रवार को यह 65,070 पर बंद हुई थी। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटी) तपन पटेल ने कहा, ‘‘रुपये की विनिमय दर में गिरावट के साथ दिल्ली में 24 कैरेट सोने की हाजिर कीमत में 185 रुपये की तेजी आई।’’ घरेलू शेयर बाजारों में कमजोरी के बीच अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये की विनिमय दर सोमवार को 20 पैसे की गिरावट दर्शाती 75 रुपये प्रति डॉलर से नीचे बंद हुई। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना गिरावट के साथ 1,973 डॉलर प्रति औंस पर था जबकि चांदी का भाव 24.30 डॉलर प्रति औंस पर अपरिवर्तित रहा।

 

वहीं दूसरी तरफ वायदा कारोबार में सोने में कमजोरी देखने को मिली, हालांकि चांदी वायदा में बढ़त जारी रही। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में सितंबर महीने में डिलीवरी सोना अनुबंध की कीमत 127 रुपये यानी 0.24 प्रतिशत की गिरावट के साथ 53,701 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई। हालांकि, सोने के अक्टूबर महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 119 रुपये यानी 0.22 प्रतिशत की तेजी के साथ 53,564 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। दूसरी तरफ मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी के सितंबर महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 516 रुपये अथवा 0.79 प्रतिशत की तेजी के साथ 65,500 रुपये प्रति किग्रा हो गयी।

Latest Business News