A
Hindi News पैसा बाजार सोने और चांदी की कीमतों में आज तेज बढ़त, जानिए 4 दिन से जारी तेजी के बाद कहां पहुंचे भाव

सोने और चांदी की कीमतों में आज तेज बढ़त, जानिए 4 दिन से जारी तेजी के बाद कहां पहुंचे भाव

सोने में इस हफ्ते लगातार तेजी देखने को मिल रही है। आज की बढ़त के साथ दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 49 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर को पार कर गया है। वहीं चांदी 66500 रुपये प्रति किलो के स्तर को पार कर गई है।

<p>सोने और चांदी की...- India TV Paisa Image Source : PTI सोने और चांदी की कीमतों में तेजी जारी

नई दिल्ली। सोने और चांदी की कीमतों में बढ़त का सिलसिला जारी है। गुरुवार के कारोबार में कीमती धातुएं लगातार चौथे दिन महंगी हुईं। आज की बढ़त के साथ सोना 49 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर को पार कर गया है। वहीं चांदी 66500 रुपये प्रति किलो के स्तर को पार कर गई है। इन 4 दिनों में सोना 900 रुपये से ज्यादा महंगा हो चुका है।

आज के दिन क्या रही सोने की कीमत

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक दिल्ली सर्राफा बाजार में गुरुवार के कारोबार में सोना 575 रुपये की तेजी के साथ 49,125 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया। इससे पहले के कारोबारी सत्र में सोने का भाव 48,550 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। यानि कीमतों में आज 1 फीसदी से ज्यादा की बढ़त रही है।

आज क्या रही चांदी की कीमत

दिल्ली सर्राफा बाजार में गुरुवार के कारोबार में चांदी भी लिवाली के समर्थन से 1,227 रुपये चढ़ कर 66,699 रुपये प्रति किलोग्राम पर बोली गयी। पिछला बंद भाव 65,472 रुपये प्रति किलोग्राम का था।

क्यों आई कीमतों में बढ़त
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटी) तपन पटेल ने कहा, ‘‘दिल्ली में 24 कैरेट सोने की हाजिर कीमत में लगातार चौथे दिन तेजी रही और कॉमेक्स (न्यूयॉर्क स्थित जिंस एक्सचेंज) सोने की कीमत में तेजी के अनुरूप यहां इसमें 575 रुपये की तेजी आई।’’ अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना मजबूत होकर 1,870.50 डॉलर प्रति औंस हो गया जबकि चांदी तेजी के साथ 25.83 डॉलर प्रति औंस हो गया। पटेल ने कहा कि प्रमुख केन्द्रीय बैंकों की आसान मौद्रिक नीति के कारण सोने की कीमतों में तेजी देखी गई जबकि प्रोत्साहन की उम्मीद के कारण लगातार चौथे दिन डॉलर में गिरावट देखी गई। 

साल 2020 में 28 फीसदी बढ़ा सोना

कोरोना संकट की वजह से साल 2020 में सोने की कीमतें नए रिकॉर्ड स्तर तक पहुंच गईं थीं। साल के दौरान निवेशकों को सोने पर 28 फीसदी का रिटर्न मिला है। अगस्त 2020 के दौरान सोना 56 हजार रुपये के स्तर के पार रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया था।  

2021 में 63000 हजार तक पहुंच सकता है सोना

वहीं बाजार के जानकार मान रहे हैं कि साल 2021 में सोने की कीमत 63 हजार के स्तर तक पहुंच सकती है। एक रिपोर्ट में एचडीएफसी सिक्योरिटी और कॉमट्रेंड्ज के एक्सपर्ट्स ने अगले साल कीमतों के 57 हजार से 63 हजार के बीच तक पहुंचने का अनुमान दिया है।

Latest Business News