A
Hindi News पैसा बाजार सोने में आज लगातार तीसरे दिन उछाल दर्ज, जानिए कितना महंगा हुआ सोना और चांदी

सोने में आज लगातार तीसरे दिन उछाल दर्ज, जानिए कितना महंगा हुआ सोना और चांदी

दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार के कारोबार में सोना 347 रुपये की मजबूती के साथ 48,758 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया। इसके साथ ही चांदी 606 रुपये चढ़ कर 65,814 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई।

<p>सोने की कीमतों में...- India TV Paisa Image Source : PTI सोने की कीमतों में लगातार तीसरे दिन बढ़त

नई दिल्ली। सोने की कीमतों में आज लगातार तीसरे दिन बढ़त देखने को मिली है। इसके साथ ही चांदी में भी उछाल का रुख बना हुआ है। आज की बढ़त के साथ सोना 49 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर के करीब पहुंच गया है। वहीं चांदी की कीमत 66 हजार रुपये प्रति किलो के करीब है।

क्या रही आज सोने और चांदी की कीमत

दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार के कारोबार में सोना 347 रुपये की मजबूती के साथ 48,758 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार विदेशी बाजार में तेजी का असर आज स्थानीय बाजार में भी दिखा। मंगलवार को सोने का भाव 48,411 रुपये पर बंद हुआ था। इसके साथ ही चांदी में भी लिवाली देखने को मिली है। सकारात्मक संकेतों की मदद से चांदी 606 रुपये चढ़ कर 65,814 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई। पिछला बंद भाव 65,208 रुपये प्रति किलोग्राम रहा था। मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के उपाध्यक्ष (कमोडिटी मार्केट रिसर्च) विनीत दमानी का कहना है कि अमेरिका की मनोनीत वित्त मंत्री जेनेट एलेन कोरोना वायरस महामारी से पैदा हालात से निपटने के लिए बड़ा वित्तीय पैकेज चाहती हैं। इसे देखते हुए वैश्विक बाजार में सेाना मजबूत हुआ है।

साल 2020 में 28 फीसदी बढ़ा सोना

कोरोना संकट की वजह से साल 2020 में सोने की कीमतें नए रिकॉर्ड स्तर तक पहुंच गईं थीं। साल के दौरान निवेशकों को सोने पर 28 फीसदी का रिटर्न मिला है। अगस्त 2020 के दौरान सोना 56 हजार रुपये के स्तर के पार रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया था।  

2021 में 63000 हजार तक पहुंच सकता है सोना

वहीं बाजार के जानकार मान रहे हैं कि साल 2021 में सोने की कीमत 63 हजार के स्तर तक पहुंच सकती है। एक रिपोर्ट में एचडीएफसी सिक्योरिटी और कॉमट्रेंड्ज के एक्सपर्ट्स ने अगले साल कीमतों के 57 हजार से 63 हजार के बीच तक पहुंचने का अनुमान दिया है।

Latest Business News