नई दिल्ली। विदेशी संकेतों की वजह से घरेलू सर्राफा बाजार में सोमवार को कीमती धातुओं में तेजी देखने को मिली है। हालांकि आज की बढ़त के बावजूद हाजिर बाजार में सोना 50 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर से नीचे बना हुआ है। दूसरी तरफ चांदी बढ़त के साथ 68 हजार के स्तर के पार पहुंच गई।
क्या रही आज सोने और चांदी की कीमत
एचडीएफसी सिक्युरिटीज के मुताबिक दिल्ली सर्राफा बाजार में भी सोमवार को सोना 185 रुपये बढ़कर 49,757 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। इससे पिछले कारोबारी सत्र के दौरान कीमती धातु का भाव 49,572 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ था। सोने के मुकाबले चांदी में आज तेजी देखने को मिली। विदेशी बाजारों की तेजी के सहारे दिल्ली सर्राफा बाजार में चांदी का भाव 1,322 रुपये उछलकर 68,156 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया। इससे पिछले दिन यह 66,834 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी। एचडीएफसी सिक्युरिटीज के सीनियर कमोडिटी एनालिस्ट तपन पटेल ने कहा कि डॉलर में नरमी के चलते सोने के दाम में बढ़त हासिल हुई है। इसके साथ ही कोरोना वायरस के नये रूप और लॉकडाउन की चिंता को लेकर कीमतों पर असर दिखा है।
2021 में 63000 हजार तक पहुंच सकता है सोना
बाजार के जानकार मान रहे हैं कि साल 2021 में सोने की कीमत 63 हजार के स्तर तक पहुंच सकती है। एक रिपोर्ट में एचडीएफसी सिक्योरिटी और कॉमट्रेंड्ज के एक्सपर्ट्स ने अगले साल कीमतों के 57 हजार से 63 हजार के बीच तक पहुंचने का अनुमान दिया है।
पढ़ें: सोने में आ सकता है भारी उछाल, जानिए 2021 में कीमतों में कितनी बढ़त का है अनुमान
कैसा रहा वायदा कारोबार
वहीं मजबूत हाजिर मांग की वजह से वायदा बाजार में भी सोमवार को चांदी और सोना वायदा कीमत में बढ़त देखने को मिली। आज मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी के मार्च 2021 के महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 1,287 रुपये यानी 1.91 प्रतिशत की तेजी के साथ 68,796 रुपये प्रति किलो हो गयी वहीं मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में फरवरी 2021 के महीने में डिलिवरी वाले सोना वायदा की कीमत 167 रुपये यानी 0.33 प्रतिशत की तेजी के साथ 50,240 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई।
Latest Business News