नई दिल्ली। विदेशी बाजारों में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में बढ़त आने के बाद दिल्ली सर्राफा बाजार में भी बुधवार को सोने और चांदी की कीमत में सुधार देखने को मिला है। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक आज के कारोबार में सोना 45 रुपये की बढ़त के साथ 48,273 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। पिछले कारोबारी सत्र में सोने का भाव 48,228 रुपये प्रति 10 ग्राम था। इसके साथ ही चांदी की कीमत भी 407 रुपये की तेजी के साथ 59,380 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर पहुंच गई। पिछले सत्र में इसका बंद भाव 58,973 रुपये प्रति किग्रा था। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर कमोडिटी एनालिस्ट तपन पटेल ने कहा, ‘‘ कारोबार के दौरान सोना अपनी सुबह की गिरावट से उबर गया। कोविड-19 के टीके के संदर्भ में हुई प्रगति और जो बाइडन के अमेरिकी राष्ट्रपति का कार्यभार संभालने की तैयारियों के साथ प्रोत्साहन पैकेज की उम्मीदों के बीच आज सोने की कीमतें बढ़ी हैं।’’
वहीं दूसरी तरफ वायदा कारोबार में सोना कारोबारियों ने अपने सौदों की कटान की जिससे मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में दिसंबर माह में डिलिवरी वाले सोना वायदा की कीमत 54 रुपये यानी 0.11 प्रतिशत की गिरावट के साथ 48,531 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई। इसमें 4,346 लॉट के लिये कारोबार किया गया। अंतरराष्ट्रीय बाजार, न्यूयार्क में सोना 0.10 प्रतिशत की हानि के साथ 1,809.10 डॉलर प्रति औंस रह गया। वहीं मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी के दिसंबर माह में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 131 रुपये यानी 0.22 प्रतिशत की गिरावट के साथ 59,490 रुपये प्रति किलो रह गयी जिसमें 10,245 लॉट के लिये कारोबार हुआ। वैश्विक स्तर पर, न्यूयार्क में चांदी 0.60 प्रतिशत की हानि के साथ 23.27 डॉलर प्रति औंस रह गयी।
Latest Business News