A
Hindi News पैसा बाजार सोने और चांदी में गिरावट दर्ज, जानिए आज कहां पहुंची कीमतें

सोने और चांदी में गिरावट दर्ज, जानिए आज कहां पहुंची कीमतें

गुरुवार को सोने की कीमत 81 रुपये घटकर 50,057 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गयी। इससे पहले बुधवार को सोना 50,138 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। इसी तरह चांदी भी चार रुपये की मामूली गिरावट के साथ 62,037 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गयी।

<p>सोने और चांदी के आज के...- India TV Paisa Image Source : FILE सोने और चांदी के आज के भाव

नई दिल्ली। बृहस्पतिवार को सोने और चांदी की कीमत में मामूली गिरावट देखने को मिली है। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक गुरुवार को सोने की कीमत 81 रुपये घटकर 50,057 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गयी। इससे पहले बुधवार को सोना 50,138 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। इसी तरह चांदी भी चार रुपये की मामूली गिरावट के साथ 62,037 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गयी। इससे पहले बुधवार को चांदी 62,041 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही थी।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटी) तपन पटेल ने कहा, ‘‘मौजूदा त्योहारी सत्र में सोना व चांदी की कीमतें इसी दायरे में रहने की उम्मीद है। इनके भाव में निवेशकों व उपभोक्ताओं को कम उथल-पुथल देखने को मिलेगा।’’ उन्होंने यह भी कहा कि धनतेरस के पावन मौके पर आभूषण निर्माताओं को अच्छी त्योहारी बिक्री की उम्मीद है।

वहीं दूसरी तरफ विदेशी संकेतो की वजह से सोना वायदा भाव बृहस्पतिवार को 104 रुपये बढ़कर 50,273 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। एमसीएक्स पर दिसंबर डिलिवरी के सौदों में सोना वायदा भाव 104 रुपये यानी 0.21 प्रतिशत सुधरकर 50,273 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा। इस वायदा अनुबंध के तहत 9,890 लॉट का कारोबार हुआ। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना भाव 0.08 प्रतिशत बढ़कर 1,863.10 डॉलर प्रति औंस पर रहा। इसके साथ ही कमजोर मांग के चलते चांदी वायदा भाव बृहस्पतिवार को 211 रुपये टूटकर 62,330 रुपये प्रति किलोग्राम रह गया। एमसीएक्स पर दिसंबर डिलिवरी के सौदों में चांदी वायदा भाव 211 रुपये यानी 0.34 प्रतिशत गिरकर 62,330 रुपये प्रति किलोग्राम रह गया। इसके लिए 13,353 लॉट का कारोबार हुआ। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर न्यूयॉर्क में चांदी भाव 0.73 प्रतिशत गिरकर 24.09 डॉलर प्रति औंस रहा।

Latest Business News