नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजार में मजबूती के रुख के मुताबिक ही दिल्ली सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोना और चांदी में बढ़त देखने को मिली है। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक आज के कारोबार में सोना 55 रुपये की तेजी के साथ 51,735 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ। इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 50,680 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। वहीं चांदी में भी आज हल्की बढ़त दर्ज हुई है। आज के कारोबार में चांदी की कीमत 170 रुपये की तेजी के साथ 61,780 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई जो इससे पहले के कारोबारी सत्र में 61,610 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटी) तपन पटेल ने कहा, ‘‘वैश्विक बाजार में सोने की कीमतों में तेजी के कारण दिल्ली में 24 कैरेट सोने की कीमत में 55 रुपये की तेजी आई।’’ इन संकेतों की वजह से घरेलू बाजार में सोना और चांदी की कीमतों पर असर देखने को मिला है।
वहीं दूसरी तरफ आज मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में दिसंबर माह में डिलीवरी वाले सोना अनुबंध की कीमत 129 रुपये यानी 0.25 प्रतिशत की गिरावट के साथ 50,938 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। इस अनुबंध में 12,779 लॉट के लिये कारोबार किया गया। हालांकि, न्यूयार्क में सोना 0.07 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,893.80 डॉलर प्रति औंस हो गया। वहीं वायदा बाजार में मंगलवार को चांदी की कीमत 34 रुपये की गिरावट के साथ 61,973 रुपये प्रति किलो रह गयी। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में दिसंबर अनुबंध के लिये चांदी का भाव 34 रुपये यानी 1.17 प्रतिशत की गिरावट के साथ 61,973 रुपये प्रति किलो रह गया। इसमें 14,050 लॉट के लिये कारोबार हुआ। हालांकि, वैश्विक स्तर पर, न्यूयार्क में चांदी की कीमत 0.51 प्रतिशत की तेजी के साथ 24.16 डालर प्रति औंस हो गई।
Latest Business News