Key Highlights
- सोने की कीमतों में लगातार चौथे दिन भी तेजी जारी
- दिल्ली में सोना 75 रुपए चढ़कर 31,250 रुपए प्रति 10 ग्राम
- चांदी की कीमतों में 400 रुपए की उछाल, एक किलो की कीमत 46,200 रुपए
- ग्लोबल संकेत और ज्वैलर्स की मजबूत मांग से सोने में तेजी
नई दिल्ली। घरेलू हाजिर बाजार में ज्वैलर्स की खरीदारी बढ़ने और विदेशों में मजबूती के कारण लगातार चौथे कारोबारी सत्र के दौरान भी सोने की कीमतों में तेजी दर्ज की गई। दिल्ली सर्राफा बाजार में में सोना 75 रुपए बढ़कर 31,250 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। वहीं औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की उठान बढ़ने से चांदी भी 400 रुपए की तेजी के साथ 46,200 रूपए प्रति किलो पर पहुंच गई।
बैंक ऑफ जापान की मौद्रिक नीति में बड़े पैमाने पर फेरबदल करने की घोषणा के बाद वैश्विक बाजारों में मजबूती दिखी। जापान के स्थानीय बाजारों में भी उत्साह दिखा। बैंक ऑफ जापान ने महंगाई दर बढ़ाने के प्रयास तेज करने की घोषणा की है ताकि वहां आर्थिक गतिविधियों को प्रोत्साहन मिल सके। इस घोषणा के बाद जापानी मुद्रा येन के मुकाबले डॉलर मजबूत हुआ। बाजार सूत्रों ने कहा कि इसके अलावा आभूषण विक्रेताओं की लिवाली बढ़ने से भी सोने-चांदी की कीमतों को समर्थन मिला।
- वैश्विक स्तर पर सिंगापुर में सोने का भाव 0.33 प्रतिशत बढ़कर 1,318.90 डॉलर प्रति औंस
- चांदी का भाव 0.83 प्रतिशत बढ़कर 19.36 डॉलर प्रति औंस
- दिल्ली में सोना 99.9 और 99.5 प्रतिशत शुद्धता का भाव 75-75 रूपए की तेजी
- दिल्ली में 10 ग्राम सोने की कीमत क्रमश: 31,250 रुपए और 31,100 रुपए
- पिछले तीन दिनों में 175 रुपए की तेजी
- गिन्नी का भाव 24,400 रूपए प्रति आठ ग्राम
- चांदी तैयार के भाव 400 रुपए की तेजी के साथ 46,200 रुपए प्रति किग्रा
- चांदी साप्ताहिक डिलीवरी का भाव 455 रुपए की तेजी के साथ 46,605 रुपए किलो पर हुआ बंद
- चांदी सिक्का लिवाल 76,000 रुपए और बिकवाल 77,000 रुपए प्रति सैंकड़ा
Latest Business News