A
Hindi News पैसा बाजार वैश्विक संकेतों और शादियों की डिमांड के चलते सोने में तेजी, चांदी भी चमकी

वैश्विक संकेतों और शादियों की डिमांड के चलते सोने में तेजी, चांदी भी चमकी

सोने का भाव 325 रुपए चढ़कर 30,775 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। चांदी की कीमत 600 रुपए सुधरकर 41,150 प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।

वैश्विक संकेतों और शादियों की डिमांड के चलते सोने में तेजी, चांदी भी चमकी- India TV Paisa वैश्विक संकेतों और शादियों की डिमांड के चलते सोने में तेजी, चांदी भी चमकी

नयी दिल्ली। वैश्विक बाजार से मजबूत सकेंतों और शादियों के मौसम के चलते मांग में वृद्धि होने से सर्राफा बाजार में आज तेजी देखने को मिली। सोने का भाव 325 रुपए चढ़कर 30,775 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया।  औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की ओर से उठाव बढ़ने से चांदी की कीमत 600 रुपए सुधरकर 41,150 प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।  कारोबारियों के मुताबिक शादी के मौसम में स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की ओर से मांग बढ़ने के कारण सोने के दाम में तेजी देखी गई। इसके अलावा, डॉलर के कमजोर होने का फायदा भी कीमती धातु को मिला।

वैश्विक स्तर पर, सिंगापुर में सोना 0.04 प्रतिशत बढ़कर 1,755.62 सिंगापुरी डॉलर प्रति औंस जबकि न्यूयॉर्क में 1.18 प्रतिशत बढ़कर 1,293.40 डॉलर प्रति औंस पहुंच गया। चांदी 1.32 प्रतिशत मजबूत होकर 17.28 डॉलर प्रति औंस पहुंच गई।  राष्ट्रीय राजधानी में, 99.9 और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव 325-325 रुपए  बढ़कर क्रमश: 30,775 और 30,625 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गए। पिछले दो दिनों में कीमती धातु के दाम में 175 रुपए की गिरावट देखने को मिली थी।

हालांकि, सीमित सौदों के बीच गिन्नी 24,700 रुपए प्रति आठ ग्राम पर अपरिवर्तित रही। चांदी हाजिर कीमत भी 600 रुपए बढ़कर 41,150 रुपए प्रति किलोग्राम और साप्ताहिक डिलिवरी 560 रुपए बढ़कर 40,150 रुपए प्रति किलोग्राम पहुंच गई।  हालांकि, चांदी सिक्का लिवाल 74,000 रुपए और बिकवाल 75,000 रुपए प्रति सैकड़ा के स्तर पर स्थिर रहा।

यह भी पढ़ेें: खाद्य तेलों पर सरकार ने बढ़ाया आयात शुल्‍क, किसानों और घरेलू कंपनियों को फायदा पहुंचाने का है मकसद

Latest Business News