A
Hindi News पैसा बाजार 230 रुपए बढ़कर 29,450 रुपए/10 ग्राम हुआ सोना, चांदी का भाव 535 रुपए बढ़ा

230 रुपए बढ़कर 29,450 रुपए/10 ग्राम हुआ सोना, चांदी का भाव 535 रुपए बढ़ा

दिल्ली में 99.9 फीसदी शुद्धता वाले सोने का भाव 230 रुपए बढ़कर 29,450 रुपए/10 ग्राम ग्राम हो गया है वहीं 99.5 फीसदी शुद्धता वाले सोने का भाव 29,300 रुपए है

230 रुपए बढ़कर 29,450 रुपए/10 ग्राम हुआ सोना, चांदी का भाव 535 रुपए बढ़ा- India TV Paisa 230 रुपए बढ़कर 29,450 रुपए/10 ग्राम हुआ सोना, चांदी का भाव 535 रुपए बढ़ा

नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजार में ज्यादा भाव और स्थानीय ज्वैलर्स की खरीदारी की वजह से गुरुवार को घरेलू बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में जोरदार उछाल देखने को मिला है। राजधानी दिल्ली में 99.9 फीसदी शुद्धता वाले सोने का भाव 230 रुपए बढ़कर 29,450 रुपए/10 ग्राम ग्राम हो गया है वहीं 99.5 फीसदी शुद्धता वाले सोने का भाव 29,300 रुपए/10 ग्राम दर्ज किया गया।

यह भी पड़ें: नीतीश की ‘घर वापसी’ से शेयर बाजार रिकॉर्ड ऊंचाई पर, सेंसेक्स-निफ्टी ने रचा नया इतिहास

चांदी की बात करें तो इसकी कीमतों में भी 535 रुपए का जोरदार उछाल दर्ज किया गया है। दिल्ली में चांदी का भाव 39,375 रुपए प्रति किलो दर्ज किया गया जबकि चांदी के सिक्कों का भाव 1000 रुपए बढ़कर 72,000 रुपए प्रत 100 सिक्के हो गया।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में जोरदार बढ़ोतरी आई है जिस वजह से घरेलू बाजार में भी सोने और चांदी की कीमतों में उछाल देखा गया है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज सोने का भाव 1,262 डॉलर प्रति औंस और चांदी का भाव 16.73 डॉलर प्रति औंस दर्ज किया गया है। बुधवार रात को अमेरिकी सेंट्रल बैंक फेडरल रिजर्व की तरफ से ब्याज दरों में बढ़ोतरी नहीं होने की वजह से अमेरिकी करेंसी डॉलर में गिरावट आई है जिस वजह से अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है। डॉलर इंडेक्स घटकर 93.15 तक आ गया हो जो करीब 13 महीने में सबसे निचला स्तर है।

Latest Business News