A
Hindi News पैसा बाजार सोने और चांदी में गिरावट, जानिए आज कहां पहुंची कीमतें

सोने और चांदी में गिरावट, जानिए आज कहां पहुंची कीमतें

शुक्रवार को सोना 191 रुपये की गिरावट के साथ 52,452 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर आ गया। इससे पिछले सत्र में सोना 52,643 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था। चांदी भी इस दौरान 990 रुपये टूटकर 69,441 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर आ गई।

<p>gold and silver price today</p>- India TV Paisa Image Source : PTI gold and silver price today

नई दिल्ली। दिल्ली सर्राफा बाजार में आज सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है। इसके साथ ही वायदा कारोबार में भी कीमतों में दबाव देखने को मिला है। कीमतों में ये गिरावट विदेशी संकेतों की वजह से देखने को मिली है। एचडीएफसी सिक्युरिटीज के द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को सोना 191 रुपये की गिरावट के साथ 52,452 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर आ गया। इससे पिछले सत्र में सोना 52,643 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था। चांदी भी इस दौरान 990 रुपये टूटकर 69,441 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर आ गई। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी की कीमत 70,431 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गयी थी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना मामूली गिरावट के साथ 1,943 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर चल रहा था जबकि चांदी 26.78 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रही। एचडीएफसी सिक्युरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटी) तपन पटेल ने कहा कि विदेशी बाजारों से मिले जुले संकेतों को देखते हुए शुक्रवार के कारोबार में सोने की कीमतों पर दबाव देखने को मिला।’’ 

वहीं दूसरी तरफ वायदा बाजार में भी सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अक्टूबर महीने में डिलीवरी सोना अनुबंध की कीमत 322 रुपये यानी 0.62 प्रतिशत की गिरावट के साथ 51,452 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर आ गई। इसमें 12,181 लॉट के लिये कारोबार हुआ। सोना के दिसंबर महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 302 रुपये यानी 0.58 प्रतिशत की गिरावट के साथ 51,660 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई। इसमें 6,286 लॉट के लिये कारोबार हुआ। वहीं मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी के दिसंबर महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 906 रुपये अथवा 1.31 प्रतिशत की गिरावट के साथ 68,085 रुपये प्रति किग्रा रह गयी जिसमें 16,213 लॉट के लिए कारोबार हुआ। 

Latest Business News