सोने में 1,317 रुपये और चांदी में 2,943 रुपये की गिरावट, विदेशी संकेतों का असर
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट
नयी दिल्ली। बहुमूल्य धातुओं की अंतरराष्ट्रीय कीमतों में गिरावट के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोना और चांदी की कीमतों में भी गिरावट दर्ज हुई है। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक मंगलवार को सोना 1,317 रुपये टूटकर 54,763 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा। पिछला बंद भाव 56,080 रुपये प्रति 10 ग्राम था। वहीं चांदी भी 2,934 रुपये की हानि के साथ 73,600 रुपये प्रति किलोग्राम रह गयी जो पिछले कारोबारी सत्र में 76,543 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटी) तपन पटेल ने कहा, ‘‘रुपये में सुधार आने के कारण सोने में तेजी पर कुछ अंकुश लगा रहा।’’ दरअसल सोने की कीमत डॉलर की कीमतों पर आधारित होती है। रुपये में सुधार आने से डॉलर के लिए कम रुपये देने पड़ते हैं जिससे सोने की कीमतें भी नीचे आ गई हैं।
घरेलू शेयर बाजार में सुधार तथा डॉलर के कमजोर होने के बीच मंगलवार को अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया 12 पैसे सुधरकर 74.78 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना गिरावट के साथ 1,989 डॉलर प्रति औंस रह गया जबकि चांदी की कीमत गिरावट के साथ 27.90 डॉलर प्रति औंस रह गई।
दूसरी तरफ कमजोर हाजिर मांग की वजह से वायदा बाजार में भी सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अक्टूबर महीने में डिलीवरी सोना अनुबंध की कीमत 883 रुपये यानी 1.61 प्रतिशत की गिरावट के साथ 54,063 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई। वहीं चांदी की कीमत 2,660 रुपये की गिरावट के साथ 72,734 रुपये प्रति किग्रा हो गयी। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी के सितंबर महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 2,660 रुपये अथवा 3.53 प्रतिशत की गिरावट के साथ 72,734 रुपये प्रति किग्रा रह गयी समें 12,906 लॉट के लिए कारोबार हुआ।