A
Hindi News पैसा बाजार सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट, जानिए आज क्या रहीं कीमतें

सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट, जानिए आज क्या रहीं कीमतें

अंतरराष्ट्रीय बाजार में, सोना और चांदी दोनों के भाव अपने पिछले बंद भाव के मुकाबले मामूली गिरावट दर्शाते हुए बंद हुआ हैं। वहीं हाजिर बाजार की कमजोर मांग की वजह से वायदा बाजार में भी सोने और चांदी के भाव में गिरावट देखने को मिली है।

<p>सोने और चांदी के आज के...- India TV Paisa Image Source : GOOGLE सोने और चांदी के आज के भाव

नई दिल्ली। दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को सोना और चांदी की कीमत में गिरावट देखने को मिली है। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक हफ्ते के पहले दिन सोना 59 रुपये गिरकर 51,034 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रह गया। इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 51,093 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। वहीं चांदी की कीमत भी 753 रुपये की गिरावट के साथ 62,008 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई। पिछले कारोबारी सत्र में इसका बंद भाव 62,761 रुपये प्रति किलो रहा था।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में, सोना और चांदी दोनों के भाव अपने पिछले बंद भाव के मुकाबले मामूली गिरावट दर्शाते क्रमश: 1,901.30 रुपये प्रति औंस और चांदी 24.26 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुए। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटी) तपन पटेल ने कहा, ‘डॉलर सूचकांक के ऊंचा होने से सोने की कीमत कमजोर रही।’’ मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के उपाध्यक्ष (कमोडिटी मार्केट रिसर्च) नवनीत दमानी ने कहा कि डालर के मजबूत होने और अमेरिका में कोरोना वायरस से उत्पन्न परिस्थितियों से निपटने के लिए नये पैकेज पर ट्रम्प सरकार और विपक्ष के बीच सहमति नहीं बनने से एशियाई बाजारों में सुबह सोना नरम था। उनका अनुमान है कि आने वाले कुछ दिनों तक वैश्विक बाजार में सोना 1885-1920 प्रति और घरेलू बाजार में 50530-50900 रुपये प्रति दस ग्राम के दायरे में रहेगा।

वहीं हाजिर बाजार की कमजोर मांग के कारण मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में दिसंबर का सोना वायदा भाव 99 रुपये यानी 0.19 प्रतिशत की हानि के साथ 50,740 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। इस अनुबंध में 13,747 लॉट के लिये कारोबार किया गया। सोना के फरवरी माह में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 21 रुपये अथवा 0.04 प्रतिशत की गिरावट के साथ 50,905 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गयी। वहीं मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में दिसंबर अनुबंध के लिये चांदी का भाव 833 रुपये यानी 1.33 प्रतिशत की गिरावट के साथ 61,616 रुपये प्रति किलो रह गया। इसमें 15,862 लॉट के लिये कारोबार हुआ।

Latest Business News