नई दिल्ली। सोने और चांदी की कीमतों में आज गिरावट देखने को मिली है। विदेशी बाजारों से मिले कमजोर संकेतो की वजह से हाजिर बाजार में सोने और चांदी में नरमी का रुख देखने को मिला है। गिरावट के साथ सोना 52 हजार रुपये के स्तर से नीचे पहुंच गया। दिल्ली सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोना 133 रुपये की गिरावट के साथ 51,989 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। तीन सत्रों की तेजी के बाद यह गिरावट दर्ज हुई है। इससे पूर्व के कारोबारी सत्र में सोना 52,122 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। सोने की ही तर्ज पर आज के कारोबार में चांदी 875 रुपये गिर कर 63,860 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई। पिछले दिन का बंद भाव 64,735 रुपये था। आज अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना नरमी के साथ 1,919 डॉलर प्रति औंस पर था और चांदी 24.89 डॉलर प्रति औंस पर लगभग पिछले स्तर पर बनी हुई थी। एचडीएफसी सिक्युरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटी) तपन पटेल ने कहा कि डॉलर में सुधार और अमेरिकी प्रोत्साहन पैकेज की उम्मीद में शेयर बाजार की मजबूती से सोने पर दबाव बना, जिससे कीमतों में नरमी देखने को मिली।
हाजिर बाजार की तरह ही आज वायदा बाजार में भी गिरावट देखने को मिली है। कमजोर हाजिर बाजार की मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों की कटान की जिससे वायदा बाजार में मंगलवार को सोने का भाव 0.24 प्रतिशत गिरावट के साथ 50,986 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में दिसंबर का सोना वायदा के लिए अनुबंध में 15,294 लॉट के लिये कारोबार किया गया। इसके साथ ही हाजिर बाजार की कमजोर मांग के कारण स्थानीय वायदा बाजार में मंगलवार को कारोबारियों अपने चांदी में सौदों के आकार को कम किया जिससे चांदी वायदा कीमतों में गिरावट देखने को मिली । मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में दिसंबर अनुबंध के लिये चांदी का भाव 0.6 प्रतिशत की गिरावट के साथ 62,719 रुपये प्रति किलो रह गया। इसमें 16,347 लॉट के लिये कारोबार किया गया।
Latest Business News