नई दिल्ली। वैश्विक तेजी के बीच स्थानीय मांग कमजोर पड़ने से आज दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 115 रुपए कमजोर होकर 32,285 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया। औद्योगिक इकाइयों एवं सिक्का निर्माताओं की मांग गिरने से चांदी भी 100 रुपए गिरकर 41,300 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गयी। कारोबारियों ने कहा कि कीमतों के अधिक बने रहने के कारण स्थानीय आभूषण निर्माताओं एवं खुदरा विक्रेताओं की मांग गिरी है। इस कारण सोने की कीमतें गिरी हैं। हालांकि वैश्विक तेजी ने गिरावट को कुछ सहारा दिया।
वैश्विक स्तर पर सिंगापुर में सोना 0.20 प्रतिशत चढ़कर 1,320.50 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। चांदी भी 0.15 प्रतिशत मजबूत होकर 16.67 डॉलर प्रति औंस पर रही।
स्थानीय सर्राफा बाजार में 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 115 रुपए कमजोर होकर क्रमश: 32,285 रुपए और 32,135 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया। हालांकि, आठ ग्राम वाली गिन्नी 24,800 रुपए प्रति इकाई पर टिकी रही।
चांदी हाजिर भी 100 रुपए टूटकर 41,300 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गयी। साप्ताहिक आपूर्ति वाली चांदी भी 70 रुपए कमजोर होकर 40,470 रुपए प्रति किलोग्राम पर रही। हालांकि, चांदी के सिक्के पुराने स्तर पर ही टिके रहे। सिक्का लिवाल 76 हजार रुपए और सिक्का बिकवाल 77 हजार रुपए प्रति सैंकड़ा रहा।
Latest Business News