Gold Rate Today:सोने-चांदी की कीमतों में आया बड़ा बदलाव, जानिए आज का ताजा भाव
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना मामूली गिरावट के साथ 1778 डॉलर प्रति औंस पर और चांदी फ्लैट होकर 26.15 डॉलर प्रति औंस पर कारोबर करते देखी गई।
नई दिल्ली। एचडीएफसी सिक्यूरिटीज के मुताबिक मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी में सोने की कीमत मामूली 69 रुपये उछलकर 46,906 रुपये प्रति दस ग्राम हो गई। इससे पहले कारोबारी सत्र में कीमती धातु 46,837 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुई थी। चांदी में भी आज उछाल आया। चांदी का भाव 255 रुपये उछलकर 67,890 रुपये प्रतिकिलोग्राम हो गया। इससे पहले सोमवार को चांदी 67,635 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना मामूली गिरावट के साथ 1778 डॉलर प्रति औंस पर और चांदी फ्लैट होकर 26.15 डॉलर प्रति औंस पर कारोबर करते देखी गई। एचडीएफसी सिक्यूरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक, जिंस, तपन पटेल ने कहा कि कॉमेक्स पर सोने की कीमत 1778 डॉलर प्रति औंस होने के कारण हाजिर बाजार में भी सोने की कीमतों में मामूली तेजी देखने को मिली। व्यापारी और निवेशक यूएस फेडरल ओपन मार्केट कमेटी की बैठक खत्म होने का इंतजार कर रहे हैं, जिसकी वजह से कीमती धातुओं में आज मिश्रित कारोबार हुआ।
सोना वायदा कीमतों में गिरावट
कमजोर मांग के बीच सटोरियों ने अपने सौदों के आकार को कम किया जिससे वायदा बाजार में मंगलवार को सोने का भाव 57 रुपये घटकर 47,405 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में जून महीने की डिलिवरी के लिये सोने की कीमत 57 रुपये यानी 0.12 प्रतिशत की गिरावट के साथ 47,405 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। इसमें 10,887 लॉट के लिये कारोबार हुआ। विश्लेषकों के अनुसार सोने के भाव में नरमी का कारण कमजोर मांग के बीच कारोबारियों द्वारा अपने सौदों की कटान करना था। हालांकि, वैश्विक स्तर पर न्यूयार्क में सोने की कीमत 0.07 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,781.40 डॉलर प्रति औंस हो गया।
चांदी वायदा कीमतों में गिरावट
कमजोर मांग की वजह से कारोबारियों के अपने सौदों का आकार घटाया जिससे वायदा कारोबार में मंगलवार को चांदी की कीमत 30 रुपये की गिरावट के साथ 68,650 रुपये प्रति किलो रह गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी के मई वायदा अनुबंध का भाव 30 रुपये यानी 0.04 प्रतिशत गिरकर 68,650 रुपये प्रति किलो रह गया। इस वायदा अनुबंध में 7,874 लॉट के लिये सौदे किये गये। हालांकि, वैश्विक स्तर पर, न्यूयार्क में चांदी का भाव 0.14 प्रतिशत की तेजी के साथ 26.29 डालर प्रति औंस हो गया।
कच्चातेल वायदा कीमतों में तेजी
मजबूत हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को बढ़ाया जिससे वाायदा कारोबार में मंगलवार को कच्चा तेल की कीमत सात रुपये की तेजी के साथ 4,665 रुपये प्रति बैरल हो गयी। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में कच्चातेल के मई डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत सात रुपये अथवा 0.15 प्रतिशत की तेजी के साथ 4,665 रुपये प्रति बैर हो गई जिसमें 6,411 लॉट के लिए कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा अपने सौदों का आकार बढ़ाने के कारण वायदा कारोबार में कच्चातेल कीमतों में तेजी आई। वैश्विक स्तर पर, न्यूयॉर्क में वेस्ट टैक्सास इंटरमीडिएट कच्चे तेल का दाम 0.86 प्रतिशत की तेजी के साथ 62.44 डॉलर प्रति बैरल हो गया। वहीं, वैश्विक मानक माने जाने वाले ब्रेंट क्रूड का दाम 0.79 प्रतिशत घटकर 66.17 डॉलर प्रति बैरल रह गया।
भारत के सबसे किफायती 108MP+32MP सेल्फी कैमरा स्मार्टफोन की आज से शुरू हुई सेल
कोरोना की दूसरी लहर के बीच सरकार ने मच्छर मारने वाले रैकेट पर लगाया प्रतिबंध, जानिए क्यों