A
Hindi News पैसा बाजार वायदा कारोबार: कमजोर मांग की वजह से सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट

वायदा कारोबार: कमजोर मांग की वजह से सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट

चांदी वायदा भाव में 0.47 फीसदी की गिरावट दर्ज

<p>Gold silver price</p>- India TV Paisa Image Source : FILE Gold silver price

नई दिल्ली। कमजोर मांग की वजह से आज वायदा कारोबार में सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है। हाजिर बाजार में मांग कमजोर होने के चलते सोना वायदा भाव बृहस्पतिवार को 48 रुपये तक गिर गया। कमजोर संकेतों को देखते हुए सटोरियों ने अपने सौदों में कमी की, जिसका असर कीमतों पर दिखा।

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अगस्त डिलिवरी सौदों में सोना वायदा भाव 14 रुपये यानी 0.03 प्रतिशत टूटकर 48,120 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा। इसके लिए 14,339 लॉट का कारोबार हुआ। इसी तरह अक्टूबर डिलिवरी के लिए 5,810 लॉट के कारोबार में यह भाव 48 रुपये यानी 0.1 प्रतिशत घटकर 48,256 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा। हालांकि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना भाव 0.20 प्रतिशत बढ़कर 1,778.60 डॉलर प्रति औंस पर रहा।

वहीं एमसीएक्स पर जुलाई डिलिवरी सौदों में चांदी वायदा भाव 225 रुपये यानी 0.47 प्रतिशत टूटकर 47,561 रुपये प्रति किलोग्राम रहा। इसके लिए 3,916 लॉट का कारोबार हुआ। इसी तरह सितंबर डिलिवरी के लिए 4,264 लॉट के कारोबार में यह भाव 184 रुपये यानी 0.38 प्रतिशत घटकर 48,550 रुपये प्रति किलोग्राम रहा। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर न्यूयॉर्क में चांदी भाव 0.20 प्रतिशत गिरकर 17.77 डॉलर प्रति औंस पर रही।

कोरोना संकट की वजह से पिछले कुछ समय से सोने और चांदी की कीमतो में तेज बढ़त देखने को मिली है। दरअसल मंदी बढ़ने की आशंका को देखते हुए निवेशकों ने इक्विटी और दूसरे निवेश विकल्पों से पैसा निकाल कर निवेश के सुरक्षित विकल्प सोने और चांदी में निवेश बढ़ा दिया है। फिलहाल सोना 50 हजार रुपये के स्तर के करीब पहुंच चुका है। एक्सपर्ट मान रहे हैं कि अगले 1 महीने में सोना इस स्तर को भी पार कर सकता है। वहीं साल के अंत तक सोना 52 हजार का स्तर छू सकता है।   

Latest Business News