वायदा कारोबार: कमजोर विदेशी संकेतों की वजह से सोने औऱ चांदी में गिरावट दर्ज
सोने की कीमत 0.68 प्रतिशत की गिरावट के साथ 47,011 रुपये प्रति 10 ग्राम पर
नई दिल्ली। कमजोर विदेशी संकेतों से वायदा कारोबार में सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है। सोने के मुकाबले आज चांदी में गिरावट ज्यादा दर्ज हुई। विदेशी बाजारों में कमजोरी के रुख के बाद कारोबारियों ने सोने में अपने सौदे काटे जिससे वायदा कारोबार में सोमवार को सोने की कीमत 0.68 प्रतिशत की गिरावट के साथ 47,011 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गयी।
एमसीएक्स में अगस्त महीने में डिलिवरी वाले सोने की वायदा कीमत 323 रुपये यानी 0.68 प्रतिशत टूटकर 47,011 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गयी जिसमें 14,120 लॉट का कारोबार हुआ। इसी तरह अक्टूबर महीने में डिलिवरी वाले सोने की वायदा कीमत 420 रुपये यानी 0.88 प्रतिशत की गिरावट के साथ 47,083 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गयी जिसमें 557 लॉट का कारोबार हुआ। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर न्यूयॉर्क में सोने का भाव 0.71 प्रतिशत घटकर 1,725 डॉलर प्रति औंस रह गया।
दूसरी तरफ एमसीएक्स पर जुलाई डिलिवरी के अनुबंध सौदों के लिए चांदी वायदा भाव 790 रुपये यानी 1.66 प्रतिशत की गिरावट के साथ 46,900 रुपये प्रति किग्रा रह गई जिसमें 10,562 लॉट का कारोबार हुआ। इसी तरह सितंबर डिलिवरी सौदे के लिए यह भाव 857 रुपये यानी 1.77 प्रतिशत गिरकर 47,671 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई जिसमें 1,778 लॉट का कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि विदेशी बाजारों में कमजोरी के रुख के कारण मुख्यत: घरेलू बाजार में चांदी कीमतों पर दबाव रहा। अंतरराष्ट्रीय स्तर न्यूयॉर्क में चांदी भाव 1.24 प्रतिशत की हानि दर्शाता 17.27 डॉलर प्रति औंस रह गया।