A
Hindi News पैसा बाजार वायदा कारोबार: कमजोर विदेशी संकेतों से चांदी में गिरावट, सोना भी लुढ़का

वायदा कारोबार: कमजोर विदेशी संकेतों से चांदी में गिरावट, सोना भी लुढ़का

वायदा बाजार में चांदी 49797 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर

<p>future market</p>- India TV Paisa Image Source : FILE future market

नई दिल्ली। विदेशी बाजार में कमजोरी के रुख की वजह सोने और चांदी की वायदा कीमतों में आज गिरावट देखने को मिली है। कमजोर संकेतों के देखते हुए कारोबारियों ने कीमती धातुओं में अपने सौदों की कटान की जिससे कीमतों पर दबाव देखने को मिला।

एमसीएक्स में सोना के जून माह में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 196 रुपये अथवा 0.42 प्रतिशत की गिरावट के साथ 46,600 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई जिसमें 28 लॉट के लिए कारोबार हुआ। सोना अगस्त माह में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 60 रुपये अथवा 0.13 प्रतिशत की गिरावट के साथ 46,498 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई जिसमें 15,044 लॉट के लिए कारोबार हुआ। न्यूयॉर्क में सोना 0.31 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,728.60 डॉलर प्रति औंस रह गया।

वहीं दूसरी तरफ मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में जुलाई माह में डिलिवरी वाले चांदी की कीमत 71 रुपये यानी 0.14 प्रतिशत की गिरावट के साथ 49,009 रुपये प्रति किग्रा रह गई। इसमें 12,128 लॉट के लिए कारोबार हुआ। इसी प्रकार, चांदी के सितंबर माह में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 62 रुपये यानी 0.12 प्रतिशत की गिरावट के साथ 49,797 रुपये प्रति किग्रा रह गई। इसमें 944 लॉट के लिए कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि विदेशी बाजारों में कमजोरी के रुख के कारण मुख्यत: घरेलू बाजार में चांदी की कीमतों पर दबाव रहा। इस बीच न्यूयॉर्क के अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी की कीमत 0.30 प्रतिशत की गिरावट के साथ 18.20 डॉलर प्रति औंस रह गई।

Latest Business News