नई दिल्ली। देश से रत्न एवं आभूषण निर्यात चालू वित्त वर्ष के पहले पांच महीनों अप्रैल-अगस्त के दौरान 11 प्रतिशत बढ़कर 14.43 अरब डॉलर पर पहुंच गया है। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में रत्न एवं आभूषण निर्यात का यह आंकड़ा 13 अरब डॉलर का रहा था।
- रत्न एवं आभूषण निर्यात संवर्द्धन परिषद (जीजेईपीसी) के आंकड़ों के अनुसार देश के कुल निर्यात में रत्न एवं आभूषणों का हिस्सा 14 प्रतिशत है।
- अप्रैल-अगस्त में निर्यात वृद्धि में मुख्य योगदान कट और पॉलिश हीरे का रहा।
- इसका निर्यात पहले पांच माह में बढ़कर 9.19 अरब डॉलर पर पहुंच गया, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 8.64 अरब डॉलर था।
- चालू वित्त वर्ष के पहले पांच महीनों में चांदी के आभूषणों का निर्यात 52.6 प्रतिशत बढ़कर 1.67 अरब डॉलर रहा।
- अमेरिका और यूरोप जैसे परंपरागत बाजारों में मांग धीरे-धीरे बढ़ रही है। इससे निर्यात बढ़ाने में मदद मिल रही है।
- इस श्रम आधारित क्षेत्र का निर्यात बढ़ने से देश के कुल निर्यात कारोबार को नकारात्मक दायरे से निकालने में मदद मिलेगी।
इस दिवाली खरीदने जा रहे हैं पहली कार, इन 6 फीचर्स को कभी न करें नज़रअंदाज़
समीक्षाधीन अवधि में सोने के आभूषणों का निर्यात करीब 30 प्रतिशत घटकर 1.14 अरब डॉलर रह गया, जो एक साल पहले समान अवधि में 1.61 अरब डॉलर था। सोने के मेडलों और सिक्कों का निर्यात भी 12.3 प्रतिशत घटकर 1.93 अरब डॉलर रह गया।
Latest Business News