A
Hindi News पैसा बाजार जेम्स एंड ज्वैलरी का निर्यात 12.32 प्रतिशत बढ़ा, अमेरिका और हांगकांग ने जमकर की खरीदारी

जेम्स एंड ज्वैलरी का निर्यात 12.32 प्रतिशत बढ़ा, अमेरिका और हांगकांग ने जमकर की खरीदारी

देश से जेम्स एंड ज्वैलरी का निर्यात वित्त वर्ष 2016-17 में 12.32 प्रतिशत बढ़कर 2.89 लाख करोड़ रुपए हो गया है। अमेरिका और हांगकांग से मांग बढ़ी है।

जेम्स एंड ज्वैलरी का निर्यात 12.32 प्रतिशत बढ़ा, अमेरिका और हांगकांग ने जमकर की खरीदारी- India TV Paisa जेम्स एंड ज्वैलरी का निर्यात 12.32 प्रतिशत बढ़ा, अमेरिका और हांगकांग ने जमकर की खरीदारी

जीजेईपीसी के अध्यक्ष प्रवीण शंकर पांडया ने कहा, मुख्य रूप से अमेरिका, हांगकांग व पश्चिम एशिया सहित प्रमुख निर्यात गंतव्यों में आर्थिक हालात बेहतर होन के कारण वित्त वर्ष 2017 में जेम्स और ज्वैलर्स निर्यात बढा। मौजूदा रूख को देखते हुए हमें 2017-18 में कुल नियात में 10 प्रतिशत बढोतरी की उम्मीद है।

स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की लिवाली बढ़ने और मजबूत वैश्विक संकेतों से दिल्ली सर्राफा बाजार में आज सोना 100 रुपए की तेजी के साथ 29,450 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया। हालांकि, औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की कमजोर उठान से चांदी बिकवाली दवाब में रही। इसकी कीमत 300 रुपए गिरकर 41,000 रुपए के स्तर से नीचे 40,700 रुपए प्रति किग्रा रह गई।

Latest Business News