जेम्स एंड ज्वैलरी एक्सपोर्ट प्रोमोशन काउंसिल (जीजेईपीसी) के उत्तरी क्षेत्र के अध्यक्ष अनिल संखवाल के अनुसार यूरोप ने निर्यातकों के सामने चुनौती पैदा कर दी है। उन्होंने कहा, लेकिन, अमेरिका, मध्यपूर्व के देश एवं दक्षिण पूर्व एशिया में मांग बढ़ रही है। हम आशा कर रहे हैं कि हमारा निर्यात इस साल 41-42 अरब डॉलर तक पहुंच जाएगा। उन्होंने सोने और हीरे के आभूषणों पर दुबई द्वारा पांच फीसदी आयात शुल्क लगाए जाने पर चिंता प्रकट की।
उन्होंने कहा, इस कदम से भारत का निर्यात प्रभावित होगा। हम इस स्थिति से निबटने के उपायों पर चर्चा कर रहे हैं क्योंकि दुबई एक महत्वपूर्ण बाजार है। निर्यात बढ़ाने के कदमों के बारे में उन्होंने कहा कि जीजेईपीसी ने राष्ट्रीय राजधानी में क्रेता-विक्रेता मेला आयोजित कर रहा है। रविवार को तीन दिवसीय भारत दक्षेस मध्यपूर्व क्रेता विक्रेता मेला शुरू हुआ है।
Latest Business News