A
Hindi News पैसा बाजार 10 साल के उच्‍च स्‍तर पर पहुंची FPI की निकासी, पहली छमाही के दौरान वापस ले गए 48000 करोड़ रुपए

10 साल के उच्‍च स्‍तर पर पहुंची FPI की निकासी, पहली छमाही के दौरान वापस ले गए 48000 करोड़ रुपए

विदेशी निवेशकों द्वारा भारतीय पूंजी बाजारों से धन की निकासी का क्रम जारी है। इस साल की पहली छमाही में पूंजी बाजारों से विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) की निकासी करीब 48,000 करोड़ रुपए पर पहुंच गई है। यह पिछले 10 साल का उच्च स्तर है।

FPI Outflow- India TV Paisa FPI Outflow

नई दिल्ली। विदेशी निवेशकों द्वारा भारतीय पूंजी बाजारों से धन की निकासी का क्रम जारी है। इस साल की पहली छमाही में पूंजी बाजारों से विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) की निकासी करीब 48,000 करोड़ रुपए पर पहुंच गई है। यह पिछले 10 साल का उच्च स्तर है। डिपॉजिटरीज के नवीनतम आंकड़ों के अनुसार जनवरी से जून की अवधि के बीच एफपीआई ने ऋण बाजार से 41,433 करोड़ रुपए और शेयर बाजार से 6,430 करोड़ रुपए की शुद्ध निकासी की है। इस प्रकार कुल निकासी 47,836 करोड़ रुपए रही।

यह जनवरी-जून 2008 के बाद अब तक की सबसे बड़ी निकासी है। उस दौरान ऋण और शेयर बाजार से कुल 24,758 करोड़ रुपए की निकासी की गई थी।

हालांकि वर्तमान निकासी पूरे 2008 में हुई 41,216 करोड़ रुपए की निकासी से बहुत अधिक है। गौरतलब है कि 2008 में दुनिया में आर्थिक संकट छाया था।

Latest Business News