नई दिल्ली। विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) का बिकवाली का सिलसिला जारी है। इस महीने के पहले सप्ताह में FPI ने शेयरों से 3,000 करोड़ रुपए की निकासी की है। कंपनियों के तिमाही नतीजे कमजोर रहने और परमाणु कार्यक्रम को लेकर अमेरिका तथा उत्तर कोरिया में जारी तनाव के बीच FPI की निकासी जारी है। इससे पहले अगस्त में FPI ने शेयर बाजारों से 12,770 करोड़ रुपए की निकासी की थी। इससे पहले फरवरी-जुलाई के दौरान उन्होंने शेयरों में 62,000 करोड़ रुपए डाले थे।
यह भी पढ़ें : वित्त मंत्रालय अगले सप्ताह शुरू करेगा बजट पर काम, फरवरी में पेश होने वाले बजट में होने हैं कई बदलाव
डिपॉजिटरी के ताजा आंकड़ों के अनुसार, 1 से 8 सितंबर के दौरान FPI ने शेयरों से शुद्ध रूप से 2,965 करोड़ रुपए या 46.2 करोड़ डॉलर की निकासी की। हालांकि, इसी अवधि में उन्होंने ऋण बाजारों में 2,700 करोड़ रुपए डाले। ताजा निकासी के बाद इस साल अभी तक शेयरों में FPI का कुल निवेश 45,220 करोड़ रुपए या 7 अरब डॉलर रहा है।
यह भी पढ़ें : धूप बत्ती, झाड़ू सहित दैनिक उपयोग की 30 वस्तुएं होंगी सस्ती, मध्यम और लग्जरी कारों पर देना होगा 7% तक अतिरिक्त उपकर
Latest Business News