नई दिल्ली। विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI ) ने जुलाई-सितंबर की दूसरी तिमाही में सेंसेक्स में शामिल 17 कंपनियों में मौजूदा वैल्यूएशन के हिसाब से करीब 34,000 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे हैं। सेंसेक्स की कंपनियों में हिस्सेदारी के नजरिए से आकलन के अनुसार दूसरी तिमाही में 12 अन्य बड़ी कंपनियों में इससे पिछली तिमाही के मुकाबले FPI की हिस्सेदारी कम हुई है। एक कंपनी के आंकड़े उपलब्ध नहीं हैं।
यह भी पढ़ें : सेंसेक्स की टॉप 10 में से 9 कंपनियों का मार्केट कैप 30,034 करोड़ रुपए बढ़ा, टीसीएस को हुआ सबसे अधिक फायदा
FPI ने इन कंपनियों में बढ़ाई हिस्सेदारी
- समीक्षाधीन तिमाही में FPI ने एक्सिस बैंक में अपनी हिस्सेदारी में अधिकतम इजाफा किया।
- बैंक में उनकी हिस्सेदारी में 4.94 प्रतिशत का इजाफा हुआ।
- सितंबर में समाप्त तिमाही में एक्सिस बैंक में FPI की हिस्सेदारी 50.75 प्रतिशत हो गई, जो जून तिमाही के अंत तक 45.81 प्रतिशत थी।
- इसी तरह रिलायंस इंडस्ट्रीज में विदेशी निवेशकों की हिस्सेदारी 8.24 प्रतिशत से बढ़कर 12.86 प्रतिशत हो गई।
यह भी पढ़ें : भारतीय बाजार पर कायम है Maruti का दबदबा, सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप 10 कारों में 6 इसी कंपनी की
FPI ने 33900 करोड़ के खरीदे शेयर
- मौजूदा मूल्यांकन के हिसाब से FPI ने सेंसेक्स की 17 कंपनियों में 33,900 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे।
- इसके अलावा उन्होंने 12 बड़ी कंपनियों में 6,180 करोड़ रुपए के शेयर बेचे।
- इस तरह सेंसेक्स की कंपनियों में उनका शुद्ध निवेश 27,700 करोड़ रुपए रहा।
Latest Business News