A
Hindi News पैसा बाजार FPI ने भारतीय पूंजी बाजार में इस महीने अब तक किया 18,890 करोड़ रुपए का निवेश

FPI ने भारतीय पूंजी बाजार में इस महीने अब तक किया 18,890 करोड़ रुपए का निवेश

विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) ने इस महीने अब तक भारतीय पूंजी बाजारों में तीन अरब डॉलर यानि लगभग 18,890 करोड़ रुपए का निवेश किया है।

FPI ने भारतीय पूंजी बाजार में इस महीने अब तक किया 18,890 करोड़ रुपए का निवेश- India TV Paisa FPI ने भारतीय पूंजी बाजार में इस महीने अब तक किया 18,890 करोड़ रुपए का निवेश

नई दिल्ली। विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) ने इस महीने अब तक भारतीय पूंजी बाजारों में तीन अरब डॉलर यानि लगभग 18,890 करोड़ रुपए का निवेश किया है। उल्लेखनीय है कि बाजार नियामक SEBI ने सरकारी ऋण पत्रों में विदेशी पोर्टफोलियो निवेश की सीमा बढ़ा दी है। समीक्षाधीन अवधि में ज्यादातर निवेश ऋण बाजारों में किया गया है। यह भी पढ़ें : बीते हफ्ते 50 रुपए महंगा हुआ सोना, चांदी की कीमतों में 1300 रुपए की गिरावट

डिपॉजिटरी आंकड़ों के अनुसार, FPI ने 3 से 21 अप्रैल के दौरान शेयरों में 1,132 करोड़ रुपए का शुद्ध निवेश किया। इसी तरह FPI ने ऋण खंड में 17,758 करोड़ रुपए का निवेश किया। इस तरह से भारतीय बाजारों में कुल FPI निवेश 18,890 करोड़ रुपए रहा। उल्लेखनीय है कि विधानसभा चुनावों में भाजपा की जोरदार जीत के बाद FPI ने पिछले महीने 56,944 करोड़ रुपए या 8.7 अरब डॉलर का निवेश भारतीय बाजारों में किया था।

Latest Business News