A
Hindi News पैसा बाजार एफपीआई ने मार्च में अभी तक पूंजी बाजारों में किया 10,000 करोड़ रुपए का निवेश

एफपीआई ने मार्च में अभी तक पूंजी बाजारों में किया 10,000 करोड़ रुपए का निवेश

एफपीआई ने इस महीने अभी तक भारतीय पूंजी बाजार में 10,000 करोड़ रुपए से अधिक का निवेश किया है। आगे भी निवेश जारी रहने की संभावना है।

एफपीआई ने मार्च में अभी तक पूंजी बाजारों में किया 10,000 करोड़ रुपए का निवेश- India TV Paisa एफपीआई ने मार्च में अभी तक पूंजी बाजारों में किया 10,000 करोड़ रुपए का निवेश

नई दिल्ली। विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने इस महीने अभी तक भारतीय पूंजी बाजार में 10,000 करोड़ रुपए से अधिक का निवेश किया है। विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के शानदार प्रदर्शन के बाद यह रख आगे भी जारी रहने के आसार हैं।

  • पिछले महीने एफपीआई ने शेयर और रिण बाजार में 15,862 करोड़ रुपए का निवेश किया था।
  • उससे पहले एफपीआई ने अक्टूबर-जनवरी के दौरान 80,000 करोड़ रुपए से अधिक की निकासी की थी।
  • डिपॉजिटरी के आंकड़ों के अनुसार एफपीआई ने एक से 10 मार्च के दौरान शेयरों में शुद्ध रूप से 9,628 करोड़ रुपए का निवेश किया।
  • उन्होंने ऋण बाजार में 660 करोड़ रुपए डाले।
  • इस तरह उनका कुल निवेश 10,288 करोड़ रुपए (1.54 अरब डॉलर) का रहा।

उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड विधानसभा चुनावों में भाजपा की भारी जीत के बाद निवेशकों को उम्मीद है कि केंद्र सरकार अपने सुधारात्मक नीतियों को जारी रखेगी।

  • इस साल अभी तक एफपीआई ने शेयरों में 18,354 करोड़ रुपए और ऋण बाजार में 4,301 करोड़ रुपए का निवेश किया है।
  • इस तरह उनका कुल निवेश 22,655 करोड़ रुपए रहा है।

सेंसेक्स की टॉप दस में से छह कंपनियों का मार्केट कैप 30,505 करोड़ रुपए बढ़ा

सेेंसेक्स की टॉप दस में से छह कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में बीते सप्ताह 30,505.3 करोेड़ रुपए का इजाफा हुआ। सबसे अधिक लाभ में टीसीएस रही। सप्ताह के दौरान जहां टीसीएस, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक, आईटीसी, एचडीएफसी तथा भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के बाजार मूल्यांकन में इजाफा हुआ, वहीं ओएनजीसी, इन्फोसिस, कोल इंडिया और हिंदुस्तान यूनिलीवर के बाजार पूंजीकरण में गिरावट आई।

Latest Business News