नई दिल्ली। सेंसेक्स की टॉप 10 कंपनियों में से 4 के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में बीते सप्ताह 21,319.22 करोड़ रुपए की गिरावट आई। सबसे अधिक नुकसान में भारतीय स्टेट बैंक (SBI) और आईटी कंपनी इन्फोसिस रही। इसके अलावा एचडीएफसी बैंक और आईटीसी के बाजार पूंजीकरण में भी गिरावट आई। सप्ताह के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS), हिंदुस्तान यूनिलीवर, मारुति सुजुकी इंडिया, एचडीएफसी तथा ONGC के मार्केट कैप में बढ़ोतरी दर्ज की गई।
हालांकि, इन कंपनियों को हुआ कुल लाभ (19,739.62 करोड़ रुपए) इन चारों कंपनियों को हुए नुकसान से कम रहा। सप्ताह के दौरान इन्फोसिस का मार्केट कैप 11,541.88 करोड़ रुपए घटकर 2,26,977.90 करोड़ रुपए रह गया। वहीं एसबीआई का बाजार पूंजीकरण 8,934.18 करोड़ रुपए घटकर 2,67,162.06 करोड़ रुपए रह गया। एचडीएफसी बैंक की बाजार हैसियत 597.61 करोड़ रुपए घटकर 4,85,272.61 करोड़ रुपए रह गई।
इसी तरह आईटीसी का बाजार पूंजीकरण 245.55 करोड़ रुपए घटकर 3,20,730.92 करोड़ रुपए रह गया। वहीं दूसरी ओर टीसीएस का बाजार पूंजीकरण 11,600.58 करोड़ रुपए बढ़कर 5,16,934.22 करोड़ रुपए पर पहुंच गया।
इसी तरह हिंदुस्तान यूनिलीवर का मार्केट कैप 3,560.56 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी के साथ 2,96,122.31 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। रिलायंस इंडस्ट्रीज की बाजार हैसियत 1,615.04 करोड़ रुपये की बढ़त के साथ 5,83,347.34 करोड़ रुपये रही।
ओएनजीसी का बाजार मूल्यांकन 1,604.15 करोड़ रुपए बढ़कर 2,49,798.92 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। मारुति का बाजार मूल्यांकन 939.47 करोड़ रुपए की वृद्धि के साथ 2,93,964.68 करोड़ रुपए रहा।
एचडीएफसी के मार्केट कैप में 419.82 करोड़ रुपए का इजाफा हुआ और यह 2,73,252.05 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। टॉप 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले नंबर पर रही। उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, आईटीसी, हिंदुस्तान यूनिलीवर, मारुति, एचडीएफसी, एसबीआई, ओएनजीसी और इन्फोसिस का स्थान रहा।
बीते सप्ताह बांबे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 116.53 अंक या 0.34 प्रतिशत चढ़कर 34,056.83 अंक के अपने सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंचा।
Latest Business News