नई दिल्ली। रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा नीतिगत दर (Repo Rate) में कटौती तथा सकारात्मक वैश्विक रुख के चलते Foreign Investors ने इस महीने के पहले सप्ताह में शेयर बाजारों में 1,445 करोड़ रुपए का निवेश किया है। इस तरह से विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकोें (FPI) ने भारतीय शेयर बाजारों के प्रति अपने तेजी के रुख को जारी रखा है।
यह भी पढ़ें : 4 महीने में 1000 से अधिक FPI ने कराया सेबी के पास रजिस्ट्रेशन, 30 हजार करोड़ रुपए का किया निवेश
जारी है FPI का शुद्ध निवेश
- उल्लेखनीय है कि मार्च से ही FPI भारतीय इक्विटी बाजार में शुद्ध निवेश कर रहे हैं।
- इससे पहले जनवरी व फरवरी महीने में एफपीआई ने 16,648 करोड़ रपये की निकासी की थी।
- बाजार विश्लेषकों का मानना है कि भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा Repo Rate में अप्रत्याशित रूप से कटौती किए जाने से भी FPI निवेश पर सकारात्मक असर पड़ा।
- वहीं वाहन कंपनियों की बेहतर बिक्री, डॉॉलर की तुलना में रुपए में मजबूती के रुख से भी बाजार को बल मिला।
आर्थिक आंकड़ों, कंपनियों के दूसरी तिमाही के परिणाम से तय होगी बाजार की चाल
कंपनियों के दूसरी तिमाही के परिणाम और मुद्रास्फीति तथा औद्योगिक उत्पादन के आंकड़े सप्ताह के दौरान शेयर बाजार की चाल तय करेंगे। अवकाश की वजह से यह सप्ताह कम कारोबारी दिनों वाला होगा विशेषज्ञों ने इस दौरान बाजार का उतार-चढ़ाव सीमित दायरे में रहने का अनुमान व्यक्त किया है।
यह भी पढ़ें : RBI के रेपो रेट कटौती के बाद कम होगा EMI का बोझ, FD कराने का है सुनहरा अवसर
10 अक्टूबर से आएंगे कंपनियों के नतीजे
- कंपनियों के दूसरी तिमाही के परिणाम 10 अक्टूबर से शुरू होने वाले सप्ताह में आने शुरू हो जायेंगे। सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की प्रमुख कंपनियों TCS और Infosys के दूसरी तिमाही के परिणाम घोषित हो सकते हैं।
- इसी सप्ताह औद्योगिक उत्पादन वृद्धि और थोक एवं खुदरा मुद्रास्फीति के आंकड़े भी जारी होंगे जो कि निवेशकों के समक्ष वृहद आर्थिक परिदृश्य का खाका पेश करेंगे।
- मंगलवार को दशहरा और बुधवार को मुहर्रम के अवसर पर बाजार बंद रहेगा।
ट्रेड स्मार्ट ऑनलाइन के संस्थापक निदेशक विजय सिंघानिया ने कहा, आने वाले सप्ताहों में कंपनियों के दूसरी तिमाही के परिणाम आयेंगे। इसके अलावा आर्थिक परिदृश्य के लिहाज से महत्वपूर्ण आंकड़े जारी होने से भी शेयर बाजार की दिशा तय होगी। विभिन्न कारणों के चलते शेयर कारोबार के सीमित दायरे में रहने की संभावना है।
Latest Business News