A
Hindi News पैसा बाजार पिछले हफ्ते शीर्ष 10 कंपनियों में से पांच के मार्केट कैप में आई गिरावट

पिछले हफ्ते शीर्ष 10 कंपनियों में से पांच के मार्केट कैप में आई गिरावट

देश की 10 सर्वाधिक मूल्यवान कंपनियों में से 5 के मार्केट कैप में पिछले सप्ताह 39,593.68 करोड़ रुपए की कमी आई। इससे सबसे अधिक RIL प्रभावित हुई।

पिछले हफ्ते शीर्ष 10 कंपनियों में से पांच के मार्केट कैप में आई गिरावट, RIL हुई सबसे ज्‍यादा प्रभावित- India TV Paisa पिछले हफ्ते शीर्ष 10 कंपनियों में से पांच के मार्केट कैप में आई गिरावट, RIL हुई सबसे ज्‍यादा प्रभावित

नई दिल्ली। देश की 10 सर्वाधिक मूल्यवान कंपनियों में से पांच के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में पिछले सप्ताह संयुक्त रूप से 39,593.68 करोड़ रुपए की कमी आई। इससे सबसे अधिक रिलायंस इंडस्‍ट्रीज लिमिटेड (RIL) प्रभावित हुई। शुक्रवार को समाप्त सप्ताह के दौरान जहां RIL, कोल इंडिया, इंफोसिस, ONGC तथा HDFC के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में गिरावट दर्ज की गई वहीं ITC, HUL, TCS, HDFC बैंक तथा SBI के मार्केट कैप में बढ़ोतरी हुई।

यह भी पढ़ें : BSE का आईपीओ सोमवार को खुलेगा, 1.5 करोड़ शेयर बेचकर जुटाए जाएंगे 1243 करोड़ रुपए

इन कंपनियों के मार्केट कैप में आई कमी

RIL का मार्केट कैप 20,904.96 करोड़ रुपए घटकर 3,32,695.29 करोड़ रुपए रहा। कोल इंडिया का बाजार मूल्यांकन 6,859.19 करोड़ रुपए कम होकर 1,88,550.05 करोड़ रुपए तथा इंफोसिस का मार्केट कैप 6,052.45 करोड़ रुपए घटकर 2,17,934.11 करोड़ रुपए रहा। ONGC का बाजार पूंजीकरण 4,619.97 करोड़ रुपए घटकर 2,53,328.06 करोड़ रुपए जबकि HDFC का मार्केट कैप 1,157.11 करोड़ रुपए कम होकर 1,96,043.03 करोड़ रुपए रहा। वहीं दूसरी तरफ ITC का मार्केट कैप 7,212.21 करोड़ रुपए बढ़कर 3,09,640.19 करोड़ रुपए रहा।

इन कंपनियों के मार्केट कैप में हुई बढ़ोतरी

HUL का मार्केट कैप 7,174.57 करोड़ रुपए बढ़कर 1,86,365.69 करोड़ रुपए जबकि TCS का बाजार पूंजीकरण 6,985.17 करोड़ रुपए बढ़कर 4,50,725.54 करोड़ रुपए रहा। HDFC का बाजार मूल्यांकन 1,022.15 करोड़ रुपए बढ़कर 3,16,010.34 करोड़ रुपए तथा SBI का बाजार पूंजीकरण 77.62 करोड़ रुपए बढ़कर 1,94,845.70 करोड़ रुपए रहा।

मार्केट कैप के मामले में TCS रही नंबर वन

बाजार मूल्यांकन के संदर्भ में TCS पहले स्थान पर रही। उसके बाद क्रमश: RIL, HDFC बैंक, ITC, ONGC, इंफोसिस, HDFC, SBI, कोल इंडिया तथा HUL का स्थान रहा। पिछले सप्ताह के दौरान दोनों सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में क्रमश: 203.56 अंक या 0.74 प्रतिशत तथा 51 अंक या 0.60 प्रतिशत की गिरावट आई।

Latest Business News