A
Hindi News पैसा बाजार सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से 5 कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 32,959 करोड़ रुपए घटा, RIL को सबसे अधिक नुकसान

सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से 5 कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 32,959 करोड़ रुपए घटा, RIL को सबसे अधिक नुकसान

सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से पांच कंपनियों का बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) बीते सप्ताह 32,959.50 करोड़ रुपए घट गया। सबसे अधिक नुकसान में RIL रही।

सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से 5 कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 32,959 करोड़ रुपए घटा, RIL को सबसे अधिक नुकसान- India TV Paisa सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से 5 कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 32,959 करोड़ रुपए घटा, RIL को सबसे अधिक नुकसान

नई दिल्ली। सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से पांच कंपनियों का बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) बीते सप्ताह 32,959.50 करोड़ रुपए घट गया। सबसे अधिक नुकसान में रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) रही। समीक्षाधीन सप्ताह में जहां RIL, ONGC, इंडियन ऑयल कारपोरेशन (IOC), एचडीएफसी बैंक और ITC के बाजार पूंजीकरण में गिरावट आई वहीं TCS, भारतीय स्टेट बैंक (SBI), हिंदुस्तान यूनीलीवर, इन्फोसिस तथा HDFC का मार्केट बढ़ा।

इन कंपनियों के मार्केट कैप में आई कमी

RIL का बाजार पूंजीकरण 21,523.83 करोड़ रुपए घटकर 4,31,972.09 रुपए पर आ गया। सबसे अधिक नुकसान में RIL ही रही। सप्ताह के दौरान ONGC का मार्केट कैप 3,721.64 करोड़ रुपए घटकर 2,35,361.53 करोड़ रुपए पर आ गया, वहीं IOC का बाजार पूंजीकरण 3,253.46 करोड़ रुपए घटकर 2,10,333.52 करोड़ रुपए रह गया। एचडीएफसी बैंक की बाजार हैसियत 2,577.73 करोड़ रुपए घटकर 3,92,969.73 करोड़ रुपए और ITC की 1,882.84 करोड़ रुपए घटकर 3,36,543.25 करोड़ रुपए रह गई।

TCS और SBI का मार्केट कैप बढ़ा

दूसरी तरफ, TCS का मार्केट कैप सप्ताह के दौरान 9,428.50 करोड़ रुपए बढ़कर 4,57,129.43 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। इसी तरह SBI का बाजार पूंजीकरण 5,271.40 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी के साथ 2,40,011.22 करोड़ रुपए तथा हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL) का 4,144.73 करोड़ रुपए की वृद्धि के साथ 2,06,446.49 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। सप्ताह के दौरान इन्फोसिस की बाजार हैसियत 2,779.31 करोड़ रुपए बढ़कर 2,13,960.40 करोड़ रुपए तथा HDFC की 1,501.29 करोड़ रुपए की वृद्धि के साथ 2,45,687.19 करोड़ रुपए पर पहुंच गई।

शीर्ष 10 की सूची में TCS एक बार फिर पहले स्थान पर पहुंच गई। उसके बाद क्रमश: RIL, एचडीएफसी बैंक, ITC, HDFC, SBI, ONGC, इन्फोसिस, IOC और हिंदुस्तान यूनिलीवर का स्थान रहा। बीते सप्ताह बांबे स्‍टॉक एक्‍सचेंज के सेंसेक्स में जहां 59.60 अंक की गिरावट आई वहीं नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 18.75 अंक नीचे आया।

Latest Business News