A
Hindi News पैसा बाजार घोषित आय से खरीदे गए सोने और पुश्तैनी सोने की ज्वैलरी पर नहीं लगेगा टैक्स, अब शादीशुदा महिलाएं रख सकती हैं 500 ग्राम सोना

घोषित आय से खरीदे गए सोने और पुश्तैनी सोने की ज्वैलरी पर नहीं लगेगा टैक्स, अब शादीशुदा महिलाएं रख सकती हैं 500 ग्राम सोना

आयकर जांच के दौरान विवाहित महिला के पास 500 ग्राम, अविवाहित महिला के पास 250 ग्राम तथा पुरूषों के पास उपलब्ध 100 ग्राम तक के गोल्ड की ज्वैलरी की जब्ती नहीं।

घोषित आय से खरीदे गए सोने और पुश्तैनी ज्वैलरी पर नहीं लगेगा टैक्स, शादीशुदा महिलाएं रख सकती हैं 500 ग्राम सोना- India TV Paisa घोषित आय से खरीदे गए सोने और पुश्तैनी ज्वैलरी पर नहीं लगेगा टैक्स, शादीशुदा महिलाएं रख सकती हैं 500 ग्राम सोना

नई दिल्‍ली। नोटबंदी के बाद अब सरकार ने गोल्ड को लेकर बड़ा फैसला किया है। सरकार ने गोल्ड रखने की प्रतिव्यक्ति एक सीमा तय कर दी है। यदि इस तय सीमा से अधिक गोल्ड आपके पास पाया गया तो सरकार इसको जब्त करेगी या टैक्स लगाएगी। आयकर संसोधन विधेयक 2016 के तहत विवाहित महिला को 500 ग्राम और अविवाहित महिला को 250 ग्राम गोल्ड रखने की छूट होगी। वहीं पुरुषों के लिए 100 ग्राम सोना रखने की सीमा तय की गई है। दूसरी ओर पुश्तैनी सोना और घोषित आय से खरीदा गया सोने पर कोई टैक्स नहीं देना होगा।

ऐसे पता करें कितना सोना रख सकते हैं अपने पास

इंडियाटीवी पैसा आपको बताने जा रही है कि नए फैसले के बाद एक छोटा परिवार कितना गोल्ड अपने पास रख सकता है। मान लीजिए एक परिवार में पति, पत्नी और उनके दो बच्चे एक लड़का और एक लड़की है। पत्नी 500 ग्राम, पति 100 ग्राम, बेटी 250 ग्राम और बेटा 100 ग्राम। इस तरह से 950 ग्राम सोना यह परिवार रख सकता है। इसी तरह परिवार में सदस्यों के आधार पर अपना हिसाब लग सकते हैं।

ये है सरकार की गोल्‍ड स्‍कीम

  • संशोधित आयकर कानून के तहत पैतृक आभूषण और गोल्ड पर कर नहीं लगेगा।
  • साथ ही घोषित आय से खरीदे गये सोने पर भी कर नहीं लगेगा।
  • सरकार ने कहा कि आयकर जांच के दौरान विवाहित महिला के पास 500 ग्राम, अविवाहित महिला के पास 250 ग्राम तथा पुरूषों के पास उपलब्ध 100 ग्राम तक के सोने के आभूषणों की जब्ती नहीं।
  • वित्त मंत्रालय द्वारा सोना रखने की सीमा तय करने के बाद बाजार में गिरे सोने के दाम।
  • आयकर संधोधन विधेयक, 2016 के तहत लागू होंगे ये नियम।

तस्‍वीरों में देखिए इन छोटी जगहों पर भी हो रहा है Paytm का इस्‍तेमाल

Paytm

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

पहले सरकार ने ऐसी कोई योजना लाने से किया था इनकार

पिछले शुक्रवार को न्‍यूज एजेंसी NewsRise की एक रिपोर्ट में वित्‍त मंत्रालय के एक अधिकारी के हवाले से यह जानकारी दी गई थी कि सरकार लोगों के गोल्‍ड खरीदने की सीमा तय कर सकती है। दूसरी तरफ, सरकार ने कहा था कि Black Money  के खिलाफ शुरू की गई जंग में उसकी व्यक्तिगत स्तर पर सोना रखने पर प्रतिबंध लगाने जैसी अभी कोई योजना नहीं है। वित्‍त मंत्रालय के अधिकारी ने कहा था,घरों में सोना रखने पर किसी तरह के प्रतिबंध का कोई प्रस्ताव अभी सरकार के समक्ष नहीं है। उल्लेखनीय है कि सरकार के नोटबंदी के कदम के बाद से ही इस तरह के अटकलें थीं कि सरकार व्यक्तिगत स्तर पर सोना रखने पर कुछ प्रतिबंध लगा सकती है।

वीडियो में देखिए क्‍या है गोल्‍ड को लेकर सरकार की योजना

Latest Business News