A
Hindi News पैसा बाजार सॉवरेन गोल्‍ड बांड की 5वीं किस्त से 820 करोड़ रुपए मिलने की उम्मीद, छठी किस्त आएगी अक्‍टूबर में

सॉवरेन गोल्‍ड बांड की 5वीं किस्त से 820 करोड़ रुपए मिलने की उम्मीद, छठी किस्त आएगी अक्‍टूबर में

सरकार को सॉवरेन गोल्‍ड बांड (एसजीबी) योजना की पांचवी किस्त से 820 करोड़ रुपए से अधिक राशि मिलने की उम्मीद है। इसकी अगली किस्त दीवाली से पहले आ सकती है।

सॉवरेन गोल्‍ड बांड की 5वीं किस्त से 820 करोड़ रुपए मिलने की उम्मीद, छठी किस्त आएगी अक्‍टूबर में- India TV Paisa सॉवरेन गोल्‍ड बांड की 5वीं किस्त से 820 करोड़ रुपए मिलने की उम्मीद, छठी किस्त आएगी अक्‍टूबर में

नई दिल्ली। सरकार को सॉवरेन गोल्‍ड बांड (एसजीबी) योजना की पांचवी किस्त से 820 करोड़ रुपए से अधिक राशि मिलने की उम्मीद है। इसकी अगली किस्त दीवाली से पहले और ज्यादा आकर्षक शर्तों के साथ पेश की जा सकती है।

वित्त मंत्रालय ने एक बयान में कहा,

एसजीबी की पांचवीं किस्त के जरिये प्राप्त हुई राशि के 820 करोड़ रुपए से भी अधिक होने की उम्मीद है। यह राशि दो लाख से अधिक आवेदनों के जरिये जुटाई गई और इन आवेदकों ने कुल 2.37 टन सोने के बराबर बांड के लिए आवेदन किया है। इस संख्या में आगे और वृद्धि होने की संभावना है क्योंकि अधिकारी अंतिम दिन मिले आवेदनों की भारी संख्या को अभी वेबसाइट पर डालने की प्रक्रिया में हैं।

  • सरकार ने इससे पहले जारी चौथी किस्त के तहत 921 करोड़ रुपए जुटाये थे।
  • वर्ष 2016-17 में सरकार गोल्‍ड बांड की और किस्तों को जारी कर सकती है।
  • इसकी अगली किस्त अक्‍टूबर के तीसरे सप्ताह में जारी हो सकती है।
  • इसमें और ज्यादा ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए नए प्रोत्साहन जोड़े जा सकते हैं।
  • सरकार ने वर्ष 2015-16 के बजट में स्वर्ण बांड योजना की शुरुआत की थी।

Latest Business News