नई दिल्ली। पिछले हफ्ते गैर बैंकिंग फाइनेंस कंपनियों (NBF’s) को लेकर पैदा हुई आशंका की वजह से आज सोमवार को लगातार पांचवें दिन भारतीय शेयर बाजार मे गिरावट देखी जा रही है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी एक बार फिर से भारी गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं, फिलहाल सेंसेक्स 474 प्वाइंट घटकर 36367 तक आ गया है जबकि निफ्टी 150.90 प्वाइंट की भारी गिरावट के साथ 10992.20 पर कारोबार कर रहा है। 5 कारोबारी सत्र के दौरान सेंसेक्स 1700 प्वाइंट से ज्यादा लुढ़क चुका है।
अधिकतर सेक्टर इंडेक्स में गिरावट
शेयर बाजार में आज IT इंडेक्स को छोड़ ज्यादातर सेक्टर इंडेक्स पर दबाव बना हुआ है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें लगातार बढ़ रही है और घरेलू स्तर पर रुपए में भी गिरावट बनी हुई है। इस वजह से पूरे शेयर बाजार पर दबाव है। आज सबसे ज्यादा गिरावट रियल्टी, पीएसयू बैंक, ऑटो और फाइनेंशियल सर्विसेज इंडेक्स में देखी जा रही है। इनके अलावा ऑयल मार्केटिंग कंपनियों के शेयरों पर भी दबाव है।
सबसे ज्यादा घटने वाले शेयर
निफ्टी पर घटने वाली कंपनियों में सबसे आगे बजाज फाइनेंस, अल्ट्राटेक सीमेंट, महिंद्रा एंड महिंद्रा, ग्रासिम, हीरो मोटोकॉर्प, भारती एयरटेल, मारुति, इंडियाबुल हाउसिंग, इंफ्राटेल, अडानी पोर्ट्स, कोटक बैंक और एचडीएफसी के शेयर हैं।
Latest Business News