नई दिल्ली। भारत से यूरोप को निर्यात होने वाली ताजी मिर्च के निर्यात से पहले अब और भी कठिन क्वॉलिटी परीक्षण से गुजरना पड़ेगा। यूरोपियन यूनियन ने भारत से आने वाली ताजी मिर्च में कीटनाशक परीक्षण के नियम को सख्त किया है। वाणिज्य मंत्रालय के अधीन आने वाली संस्था एग्रिकल्चरल एंड प्रोसेस्ड फूड प्रोडक्ट्स एक्सपोर्ट डेवल्पमेंट अथॉरिटी (APEDA) ने इसके बारे में जानकारी दी है।
APEDA ने कहा है कि पहली जनवरी से यूरोपियन यूनियन ने भारत से आयात होने वाली ताजी मिर्च में कीटनाशक की जांच के नियम को जरूरी कर दिया है। सभी निर्यातकों को यूरोपियन यूनियन के नियम के मुताबिक मिर्च निर्यात की हिदायत दी गई है। यूरोपियन यूनियन ने पहली जनवरी से कई और देशों से आयात होने वाले कई दूसरे उत्पादों के आयात पर भी यह नियम लागू किया है। पाकिस्तान से भी ताजी मिर्च के आयात को लेकर यह नियम जारी हुआ है।
Latest Business News