A
Hindi News पैसा बाजार एस्कॉर्ट्स का मुनाफा दोगुने से भी ज्यादा बढ़ गया, सितंबर तिमाही में 77 करोड़ की कमाई

एस्कॉर्ट्स का मुनाफा दोगुने से भी ज्यादा बढ़ गया, सितंबर तिमाही में 77 करोड़ की कमाई

एस्कॉर्ट्स के मुताबिक सितंबर तिमाही के दौरान 77.6 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ हुआ है जबकि 2016-17 की सितंबर तिमाही के दौरान 37.7 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था।

एस्कॉर्ट्स का मुनाफा दोगुने से भी ज्यादा बढ़ गया, सितंबर तिमाही में 77 करोड़ की कमाई- India TV Paisa एस्कॉर्ट्स का मुनाफा दोगुने से भी ज्यादा बढ़ गया, सितंबर तिमाही में 77 करोड़ की कमाई

नई दिल्ली। ट्रैक्टर और कंस्ट्रक्शन उपकरण बनाने वाली कंपनी एस्कॉर्ट्स GST काल में तगड़ा मुनाफा हुआ है। कंपनी ने मंगलवार को सितंबर तिमाही के नतीजे घोषित किए हैं जिनके मुताबिक उसके शुद्ध लाभ में 147.9 फीसदी की जोरदार बढ़ोतरी हुई है, यानि मुनाफा दोगुने से भी ज्यादा बढ़ा है। GST पहली जुलाई से लागू हुआ है और सितंबर अंत में इसे लागू हुए 3 महीने हो चुके हैं।

एस्कॉर्ट्स की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक सितंबर तिमाही के दौरान कंपनी को 77.6 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ हुआ है जबकि 2016-17 की सितंबर तिमाही के दौरान 37.7 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था। चालू वित्तवर्ष 2017-18 की पहली छमाही यानि अप्रैल से सितंबर तक कंपनी को कुल 140.2 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ हो चुका है जो 2016-17 की समान अवधि के मुकाबले 79.2  फीसदी अधिक है।

एस्कॉर्ट्स का मुख्य काम ट्रैक्टर निर्माण है और सितंबर तिमाही के दौरान उसकी ट्रैक्टर बिक्री में 31.5 फीसदी का जोरदार इजाफा देखने को मिला है। इस दौरान कंपनी ने कुल 20,358 ट्रैक्टर की बिक्री की है। बढ़ी हुई ट्रैक्टर बिक्री से अंदाजा लगाया जा सकता है कि ग्रामीण क्षेत्रों में जीएसटी का सकारात्मक प्रभाव पड़ा है जिससे ट्रैक्टर की मांग बढ़ी है। अप्रैल से सितंबर के दौरान कंपनी कुल 37,016 ट्रैक्टर की बिक्री कर चुकी है।

Latest Business News