A
Hindi News पैसा बाजार अप्रैल में इक्विटी म्यूचुअल फंडों में निवेश चार महीने के उच्चतम स्तर पर, निवेशकों ने लगाया 9429 करोड़ रुपए

अप्रैल में इक्विटी म्यूचुअल फंडों में निवेश चार महीने के उच्चतम स्तर पर, निवेशकों ने लगाया 9429 करोड़ रुपए

इक्विटी म्यूचुअल फंडों में निवेश अप्रैल में चार महीने के उच्चस्तर 9,429 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। खुदरा निवेशकों की भागीदारी से निवेश का प्रवाह बढ़ा है।

अप्रैल में इक्विटी म्यूचुअल फंडों में निवेश चार महीने के उच्चतम स्तर पर, निवेशकों ने लगाया 9429 करोड़ रुपए- India TV Paisa अप्रैल में इक्विटी म्यूचुअल फंडों में निवेश चार महीने के उच्चतम स्तर पर, निवेशकों ने लगाया 9429 करोड़ रुपए

पारेख ने कहा, सिस्टेमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (सिप) और सिस्टेमैटिक ट्रांसफर प्लान (एसटीपी) जैसे निवेश के तरीकों ने निवेशकों को चयन का विकल्प दिया है। इसके अलावा निवेशकों को एकमुश्त या एक निश्चित समय के हिसाब से निवेश का भी विकल्प मिला है। एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (एम्फी) के आंकड़ों के अनुसार इक्विटी कोषों में अप्रैल में शुद्ध प्रवाह 9,429 करोड़ रुपए का रहा, जो इससे पिछले महीने के 8,216 करोड़ रुपए से अधिक है।

Latest Business News