नई दिल्ली। सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से आठ कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में बीते सप्ताह 93,225.53 करोड़ रुपए की जोरदार बढ़ोतरी हुई। सबसे अधिक लाभ में आईटीसी रही। एसबीआई और ओएनजीसी को छोड़कर शेष 8 कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में इजाफा हुआ। समीक्षाधीन सप्ताह में आईटीसी का बाजार पूंजीकरण 27,635.3 करोड़ रुपए बढ़कर 3,74,928.98 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। शीर्ष दस कंपनियों में यह सबसे अधिक लाभ में रही। एचडीएफसी बैंक का बाजार पूंजीकरण 16,864.28 करोड़ रुपए बढ़कर 4,16,977.28 करोड़ रुपए और टीसीएस का 14,285.6 करोड़ रुपए की वृद्धि के साथ 5,08,232.48 करोड़ रुपए रहा।
यह भी पढ़ें : DBT से सरकार ने बचाए 50,000 करोड़ रुपए, 32 करोड़ लोगों को सीधे खाते में मिली सब्सिडी की राशि : शाह
सप्ताह के दौरान इन्फोसिस का बाजार पूंजीकरण 8,797.3 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी के साथ 2,28,821.63 करोड़ रुपए तथा मारुति सुजुकी का 8,624.8 करोड़ रुपए बढ़कर 2,13,671.80 करोड़ रुपए रहा। हिंदुस्तान यूनिलीवर की बाजार हैसियत समीक्षाधीन सप्ताह में 7,174.82 करोड़ रुपए बढ़कर 2,25,243.87 करोड़ रुपए पर पहुंच गई। सप्ताह के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 5,624.98 करोड़ रुपए बढ़कर 4,34,326.63 करोड़ और एचडीएफसी का 4,218.45 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी के साथ 2,45,933.42 करोड़ रुपए रहा।
इस रुख के उलट भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) का मार्केट कैप समीक्षाधीन सप्ताह में 15,976.42 करोड़ रुपए घटकर 2,33,928.83 करोड़ रुपए पर आ गया। वहीं ओएनजीसी का बाजार पूंजीकरण 5,389.96 करोड़ रुपए के नुकसान के साथ 2,25,608.27 करोड़ रुपए रह गया।
यह भी पढ़ें :आर्थिक आंकड़े और प्रमुख कंपनियों के तिमाही नतीजे अगले हफ्ते तय करेंगे शेयर बाजार की चाल
शीर्ष 10 कंपनियों की सूची में टीसीएस पहले स्थान पर रही। उसके बाद क्रमश: रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक, आईटीसी, एचडीएफसी, एसबीआई, इन्फोसिस, ओएनजीसी, हिंदुस्तान यूनिलीवर और मारुति का स्थान रहा। बीते सप्ताह सेंसेक्स 563.29 अंक या 1.84 प्रतिशत तथा नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 167.20 अंक या 1.77 प्रतिशत के लाभ में रहा। इन दोनों सूचकांकों में लगातार तीसरे सप्ताह बढ़त दर्ज की गई।
Latest Business News