A
Hindi News पैसा बाजार टॉप-10 में से 8 कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 1.69 लाख करोड़ रुपये चढ़ा, TCS, SBI सबसे ज्यादा फायदे में

टॉप-10 में से 8 कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 1.69 लाख करोड़ रुपये चढ़ा, TCS, SBI सबसे ज्यादा फायदे में

Sensex की शीर्ष दस कंपनियों में आठ का बाजार पूंजीकरण (एम-कैप) पिछले सप्ताह कुल मिलाकर 1.69 लाख करोड़ रुपये बढ़ा है।

Eight of top-10 firms gain Rs1.69 trillion in m-cap, TCS and SBI shine | AP Representational- India TV Paisa Eight of top-10 firms gain Rs1.69 trillion in m-cap, TCS and SBI shine | AP Representational

नई दिल्ली: Sensex की शीर्ष दस कंपनियों में आठ का बाजार पूंजीकरण (एम-कैप) पिछले सप्ताह कुल मिलाकर 1.69 लाख करोड़ रुपये बढ़ा है। टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) और भारतीय स्टेट बैंक (SBI) को सर्वाधिक लाभ हुआ है। शेयर बाजार में तेजी से ICICI बैंक, HDFC और रिलायंस इंडस्ट्रीज समेत 8 बड़ी कंपनियों को बाजार पूंजीकरण 1,69,865.11 करोड़ रुपये बढ़ा। बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स पिछले सप्ताह 1,662.34 अंक यानी 5 प्रतिशत बढ़कर 35,011.65 अंक पर बंद हुआ। 

TCS का बाजार पूंजीकरण 41,351.28 करोड़ रुपये बढ़कर 7,16,630.43 करोड़ रुपये और SBI का एम-कैप 33,333.33 करोड़ रुपये बढ़कर 2,54,752.35 करोड़ रुपये हो गया है। ICICI बैंक का पूंजीकरण 25,271.12 करोड़ बढ़कर 2,28,030.59 करोड़ रुपये जबकि HDFC का पूंजीकरण 20,763.9 करोड़ रुपये चढ़कर 3,12,970.02 करोड़ रुपये हो गया। रिलायंस इंडस्ट्रीज का एम-कैप 18,730.2 करोड़ रुपये मजबूत होकर 6,80,910.61 करोड़ रुपये और हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार पूंजीकरण 15,834.4 करोड़ रुपये उछल कर 3,53,617.05 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

इंफोसिस की बाजार हैसियत 12,471.8 करोड़ रुपये बढ़कर 2,89,209.72 करोड़ रुपये और आईटीसी का एम-कैप 2,109.1 करोड़ रुपये बढ़कर 3,45,701.22 करोड़ रुपये हो गया। वहीं, दूसरी ओर कोटक महिंद्रा बैंक का बाजार पूंजीकरण 4,910.8 करोड़ रुपये गिरकर 2,16,133.97 करोड़ रुपये और HDFC बैंक का एम-कैप 4,171.8 करोड़ रुपये लुढ़क कर 5,29,122.57 रह गया। बाजार पूंजीकरण के लिहाज से शीर्ष 10 कंपनियों में TCS पहले पायदान पर रही। इसके बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज, HDFC बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, ITC, HDFC, इंफोसिस, SBI, ICICI बैंक और कोटक महिंद्रा का स्थान रहा।

Latest Business News