A
Hindi News पैसा बाजार टॉप 10 में से 8 कंपनियों का M-cap 89,535 करोड़ रुपये घटा, इस कंपनी को हुआ सबसे ज्यादा घाटा

टॉप 10 में से 8 कंपनियों का M-cap 89,535 करोड़ रुपये घटा, इस कंपनी को हुआ सबसे ज्यादा घाटा

सेंसेक्स की शीर्ष दस में से आठ कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में बीते सप्ताह 89,535 करोड़ रुपये की गिरावट आई। भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) को सबसे अधिक नुकसान हुआ।

Eight of top 10 companies of sensex lose Rs 89,535 crore in m-cap, SBI hit hard- India TV Paisa Eight of top 10 companies of sensex lose Rs 89,535 crore in m-cap, SBI hit hard

नयी दिल्ली। सेंसेक्स की शीर्ष दस में से आठ कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में बीते सप्ताह 89,535 करोड़ रुपये की गिरावट आई। भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) को सबसे अधिक नुकसान हुआ। शीर्ष दस कंपनियों में सिर्फ टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) और हिंदुस्तान यूनिलीवर (एचयूएल) के बाजार पूंजीकरण में इजाफा हुआ। वहीं रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी, इन्फोसिस, आईटीसी, कोटक महिंद्रा बैंक, एसबीआई और आईसीआईसीआई बैंक के बाजार पूंजीकरण में गिरावट आई। 

किस कंपनी का कितना गिरा बाजार पूंजीकरण (m-cap)
एसबीआई का बाजार पूंजीकरण सप्ताह के दौरान 30,388.3 करोड़ रुपये घटकर 2,75,279.64 करोड़ रुपये पर आ गया। रिलायंस इंडस्ट्रीज के बाजार पूंजीकरण में 18,952.5 करोड़ रुपये की गिरावट आई और यह 7,50,674.86 करोड़ रुपये रह गया। एचडीएफसी बैंक का बाजार मूल्यांकन 16,774.8 करोड़ रुपये घटकर 6,05,627.15 करोड़ रुपये रह गया। इसी तरह एचडीएफसी की बाजार हैसियत 7,660.34 करोड़ रुपये घटकर 3,66,471.19 करोड़ रुपये और आईटीसी की 6,995.81 करोड़ रुपये घटकर 3,24,753.23 करोड़ रुपये रह गई। समीक्षाधीन सप्ताह में इन्फोसिस का बाजार मूल्यांकन 5,111.1 करोड़ रुपये घटकर 3,33,037.59 करोड़ रुपये और आईसीआईसीआई बैंक का 3,003.03 करोड़ रुपये घटकर 2,65,122.36 करोड़ रुपये रह गया। कोटक महिंद्रा बैंक के बाजार मूल्यांकन में 649.22 करोड़ रुपये की गिरावट आई और यह 2,87,873.18 करोड़ रुपये पर आ गया। 

इन दो कंपनियों को हुआ फायदा
इस रुख के उलट समीक्षाधीन सप्ताह में टीसीएस का बाजार पूंजीकरण 36,491.94 करोड़ रुपये बढ़कर 8,27,794.83 करोड़ रुपये पर और हिंदुस्तान यूनिलीवर का 1,493.71 करोड़ रुपये बढ़कर 3,76,145 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। 

मार्केट कैप के लिहाज से TCS रही पहले स्थान पर
मार्केट कैप के लिहाज से सेंसेक्स की शीर्ष दस कंपनियों की रैंकिंग में TCS पहले स्थान पर रही। उसके बाद क्रमश: रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक, एचयूएल, एचडीएफसी, इन्फोसिस, आईटीसी, कोटक महिंद्रा बैंक, एसबीआई और आईसीआईसीआई बैंक का स्थान रहा। बीते सप्ताह बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 764.57 अंक या 2.01 प्रतिशत टूटा। 

Latest Business News