A
Hindi News पैसा बाजार इन 8 कंपनियों की झोली में आए 7 दिन में 86,000 करोड़ रुपए, बाजार पूंजीकरण में हुई वृद्धि

इन 8 कंपनियों की झोली में आए 7 दिन में 86,000 करोड़ रुपए, बाजार पूंजीकरण में हुई वृद्धि

देश की शीर्ष दस कंपनियों में से आठ के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में पिछले सप्ताह करीब 86,000 करोड़ रुपए का इजाफा हुआ है। सबसे ज्यादा फायदा दिग्गज सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस (टीसीएस) के बाजार पूंजीकरण में हुआ।

mcap- India TV Paisa mcap

नई दिल्‍ली। देश की शीर्ष दस कंपनियों में से आठ के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में पिछले सप्ताह करीब 86,000 करोड़ रुपए का इजाफा हुआ है। सबसे ज्यादा फायदा दिग्गज सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस (टीसीएस) के बाजार पूंजीकरण में हुआ। 

ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन और इंफोसिस को छोड़कर बाकी बची आठ बड़ी कंपनियों के बाजार पूंजीकण में 85,998.28 करोड़ रुपए की वृद्धि हुई है। टीसीएस का बाजार पूंजीकरण 19,219.45 करोड़ रुपए बढ़कर 5,64,657.41 करोड़ रुपए, जबकि रिलायंस इंडस्ट्रीज का पूंजीकरण 17,071.89 करोड़ रुपए बढ़कर 5,76,294.88 करोड़ रुपए पर पहुंच गया।

भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की बाजार हैसियत 15,973.11 करोड़ रुपए बढ़कर 2,31,860.78 करोड़ रुपए और मारुति सुजुकी की हैसियत 10,412.70 करोड़ रुपए  बढ़कर 2,78,150.79 करोड़ रुपए हो गई।

हिंदुस्तान यूनिलीवर और एचडीएफसी का पूंजीकरण 8,604 करोड़ और 8,109.66 करोड़ रुपए बढ़कर क्रमश: 2,97,763.40 करोड़ और 4,98,958.01 करोड़ रुपए हो गया। वहीं, आईटीसी के बाजार पूंजीकरण में 5,736.02 करोड़ रुपए का इजाफा हुआ और यह 3,18,043.93 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है। एचडीएफसी का पूंजीकरण 871.45 करोड़ बढ़कर 3,06,618.03 करोड़ रुपए हो गया। 
दूसरी ओर समीक्षाधीन अवधि के दौरान ओएनजीसी का पूंजीकरण 1,154.99 करोड़ रुपए घटकर 2,27,019.93 करोड़ रुपए, जबकि इंफोसिस का मार्केट कैप 1,113.90 करोड़ रुपए कम होकर 2,46,652.02 करोड़ रुपए रह गया।  

देश की शीर्ष 10 कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर रही। इसके बाद टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, आईटीसी, एचडीएफसी, एचयूएल, मारुति, इंफोसिस, एसबीआई और ओएनजीसी का स्थान रहा। बीते सप्ताह सेंसेक्स 658.29 अंक यानी 1.99 प्रतिशत और निफ्टी 217.90 अंक यानी 2.15 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुआ। 

Latest Business News