नयी दिल्ली। सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से आठ कंपनियों का बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) पिछले सप्ताह कुल मिलाकर 1,57,270.8 करोड़ रुपए बढ़ा। इस दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज (आरआईएल) का बाजार पूंजीकरण सर्वाधिक 31,981 करोड़ रुपए बढ़ा। बीते सप्ताह सिर्फ टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) और इन्फोसिस के बाजार पूंजीकरण में गिरावट आयी।
आलोच्य सप्ताह के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 31,981.45 करोड़ रुपए बढ़कर 9,08,888.02 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। इसके अलावा एचडीएफसी बैंक का बाजार पूंजीकरण 23,503.35 करोड़ रुपए की बढ़त लेकर 6,80,391.85 करोड़ रुपए, एचडीएफसी का बाजार पूंजीकरण 23,385.05 करोड़ रुपए अधिक होकर 4,16,003.19 करोड़ रुपए, भारती एयरटेल का बाजार पूंजीकरण 23,049.72 करोड़ रुपए उछलकर 2,94,381.87 करोड़ रुपए और आईसीआईसीआई बैंक का बाजार पूंजीकरण 20,676.16 करोड़ रुपए की वृद्धि के साथ 3,47,086.53 करोड़ रुपए पर पहुंच गया।
इनके अलावा हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड का बाजार पूंजीकरण 18,617.38 करोड़ रुपए की बढ़त के साथ 4,67,512.81 करोड़ रुपए, भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) का बाजार पूंजीकरण 15,484.2 करोड़ रुपए की मजबूती के साथ 2,86,033.80 करोड़ रुपए और कोटक महिंद्रा बैंक का बाजार पूंजीकरण 573.46 करोड़ रुपए चढ़कर 3,15,920.07 करोड़ रुपए पर पहुंच गया।
हालांकि इस दौरान टीसीएस का बाजार पूंजीकरण 10,656.8 करोड़ रुपए गिरकर 8,01,772.04 करोड़ रुपए पर और इन्फोसिस का बाजार पूंजीकरण 1,296.88 करोड़ रुपए कम होकर 3,30,983.22 करोड़ रुपएपर आ गया। बाजार पूंजीकरण के हिसाब से रिलायंस इंडस्ट्रीज शीर्ष पर बनी रही। इसके बाद टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक, इन्फोसिस, कोटक महिंद्रा बैंक, भारती एयरटेल और भारतीय स्टेट बैंक का स्थान रहा। आलोच्य सप्ताह के दौरान सेंसेक्स में 1,406.32 अंक यानी 3.53 प्रतिशत की बढ़त दर्ज हुई।
Latest Business News